HomeRecordsNZ vs BAN 3rd ODI: रॉस टेलर के 8000 वनडे रन पूरे,...

NZ vs BAN 3rd ODI: रॉस टेलर के 8000 वनडे रन पूरे, न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

NZ vs BAN 3rd ODI: रॉस टेलर के 8000 वनडे रन पूरे, न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
Photo Source: Twitter

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में जारी तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले के दौरान रॉस टेलर ने 8000 वनडे रन पूरे कर नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

- Advertisement -

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में रॉस टेलर ने 47वां अर्धशतक पूरा करते हुए 82 गेंदों में 69 रन बनाए। 69 रनों की इस पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े। इस दौरान 43 रन बनाते ही रॉस टेलर ने वनडे क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए।

इसके बाद अपने खाते में 8 रन और जोड़ते ही रॉस टेलर स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। अब रॉस टेलर 218 मैचों की 203 पारियों में 8026 रन अपने नाम कर चुके हैं। जबकि स्टीफन फ्लेमिंग के नाम 8007 रन दर्ज हैं।

- Advertisement -

वहीं नाथन एस्ले (7090), मार्टिन गुप्टिल (6440) और ब्रेंडन मैकुलम (6083) न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर मौजूद हैं।

इसके पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

- Advertisement -

रॉस टेलर के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकल्स और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने भी अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। निकल्स ने जहां 64 (74) रन बनाए वहीं लैथम के बल्ले से 59 (51) रन आए। इनके अलावा जेम्स नीशम और कॉलिन डी ग्रेंडहोम ने 37-37 रनों का योगदान देकर न्यूजीलैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर