Search
Close this search box.

NZ vs IND: ऋषभ पंत या रिद्धिमान साहा, किसे मिलेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
NZ vs IND: ऋषभ पंत या रिद्धिमान साहा, किसे मिलेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
Image credit: Twitter

कभी भारतीय टीम का नियमित हिस्सा रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज कल बेंच पर बैठे हुए नजर आते हैं। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल को बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। राहुल ने इस मौके का सौ प्रतिशत फायदा उठाया और टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज का स्थान खाली कर दिया। इसके बाद कोहली ने भी इस बात की घोषणा कर दी कि सीमित ओवर के प्रारूप में केएल राहुल दस्ताने संभालेंगे। तब से ऋषभ पंत टीम का हिस्सा टीम थे पर पूरी सीरीज में बाहर बैठे रहे।

लेकिन अब बात एक दिन की नहीं बल्कि पांच दिनी खेल की है। जहां पांचों दिन भारत को परीक्षा देनी होगी। ऐसे में भारत टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल से विकेटकीपिंग नहीं करा सकता था। नतीजतन वह टीम का हिस्सा नहीं है। अब भारत के पास पंत और साहा के रूप में 2 विकेटकीपर मौजूद हैं। पर सवाल अब भी वही है कि पंत इस बार भी बाहर बैठेंगे या विकेट के पीछे नजर आएंगे।

अभ्यास मैच में साहा थे विकेटकीपर

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में रिद्धिमान साहा बतौर विकेटकीपर खेले थे। जबकि ऋषभ पंत शुद्ध बल्लेबाज की भूमिका में थे। भारत की पहली पारी में जहां पंत ने 7 रन बनाए वहीं साहा अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। जबकि दूसरी पारी में पंत ने स्थिति के हिसाब से तेज गति से रन बनाते हुए 65 गेंदों में 70 रन बना दिए। वहीं साहा 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।

आंकड़ों पर एक नजर

जब से ऋषभ पंत ने डेब्यू (अगस्त 2018) किया है तब से टीम प्रबंधन का रिद्धिमान साहा पर विश्वास काम हुआ है। हालांकि साहा चोट के चलते भी टीम से का हिस्सा नहीं थे। लेकिन पंत की बल्लेबाजी का अंदाज साहा के मुकाबले बिलकुल उलट था। ऋषभ पंत के डेब्यू के बाद से साहा ने केवल 5 टेस्ट मैच खेले जहां उनके बल्ले 4 पारियों में 24.66 के औसत से केवल 74 रन आए। दूसरी तरफ पंत 11 मैचों की 18 पारियों में 44.35 के औसत से 754 रन बना चुके थे।

ओवरऑल 50 पारियों में साहा ने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। जिसमें से 2 शतक और 2 अर्धशतक भारत में वहीं शेष 2 अर्धशतक श्रीलंका की धरती पार आए थे। एक मात्र शतक उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेश में लगाया था। दूसरी तरफ पंत ने 18 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े। ये दोनों शतक उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर लगाए।

18 पारियों में 16 पारियां पंत ने विदेश में जाकर खेली हैं। जहां उन्होंने 38.00 के औसत से 2 शतक की मदद से 570 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नॉटआउट 159 रहा। साहा ने विदेशों में 29.47 के औसत से 560 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक शतक और 104 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी दर्ज है। ये आकड़े गवाही देते हैं कि विदेशी धरती पर रिद्धिमान साहा के मुकाबले ऋषभ पंत ज्यादा काबिल बल्लेबाज हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें