HomeIPLअंतिम गेंद पर बैंगलोर की रोमांचक जीत, मुंबई को 2 विकेट से...

अंतिम गेंद पर बैंगलोर की रोमांचक जीत, मुंबई को 2 विकेट से हराया, हर्षल पटेल का 5 विकेट हॉल

अंतिम गेंद पर बैंगलोर की रोमांचक जीत, मुंबई को 2 विकेट से हराया, हर्षल पटेल का 5 विकेट हॉल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2021 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर ने मुंबई के 160 रनों के लक्ष्य को 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। उनके लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। जबकि मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मार्को जेन्सन ने सर्वाधिक 2 सफलताएं अर्जित की।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 विकेट से जीता

मुंबई इंडियंस के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बैंगलोर ने वॉशिंग्टन सुंदर और कप्तान विराट कोहली को भेजा। सुंदर 10 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए। उनका पहला विकेट 36 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद रजत पाटिदार भी 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। 46 पर 2 विकेट खोने के बाद कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े।

- Advertisement -

ये साझेदारी और आगे बढ़ पाती उसके पहले ही जसप्रीत बुमराह ने कोहली को LBW कर ड्रेसिंग रूम वापस भेज दिया। स्कोर में अभी 5 रन और जुड़े ही थे कि इस बार ग्लेन मैक्सवेल आउट हो गए। कोहली 33 और मैक्सवेल ने 39 रन बनाए।

जीत सुनिश्चित कर लौटे एबी डिविलियर्स

103 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी बैंगलोर के लिए एबी डिविलियर्स ने जीत की जिम्मेदारी ली। एक छोर से विकेट गिरते रहे तो दूसरे छोर से डिविलियर्स का बल्ला रन बरसाता रहा। इस बीच शाहबाज नदीम और डेन क्रिसचियन एक-एक रन बनाकर आउट हुए। जबकि जेमिसन (4) ने रनआउट के रूप में अपना विकेट गंवा दिया। अब अंतिम ओवर में बैंगलोर को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे।

डिविलियर्स और मार्को जेन्सन आमने-सामने थे। पहली गेंद पर डिविलियर्स ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल ने दो रन निकाले। अगली गेंद पर हर्षल ने एक और रन लिया। अब तीन गेंद पर तीन और चाहिए थे। तभी चौथी गेंद पर डिविलियर्स दूसरा रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए। उन्होंने 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। अब टीम को 2 गेंद पर 2 रन के जरूरत थी। अगली दोनों गेंदों पर एक-एक रन बाई के रूप में मिले और आरसीबी ने जीत पर मुहर लगा दी।

बैंगलोर का फाइनल स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन रहा। जसप्रीत बुमराह और मार्को जेन्सन को दो-दो विकेट मिले। एक-एक विकेट ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पांड्या के खाते में गया।

मुंबई इंडियंस ने बनाए थे 159 रन का स्कोर

इसके पहले आरसीबी से पहले बल्लेबाजी के बुलावे के बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। जहां टीम के लिए डेब्यू करने वाले क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से ये रन बनाए। जबकि सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 23 गेंदों 31 रन निकले। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 28 रनों की पारी खेली।

कप्तान रोहित शर्मा 19 रनों पर रन आउट हुए। आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं काइल जेमिसन और वॉशिंग्टन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर