HomeIPLIPL 2022: चौथे डबल हेडर के बाद KKR की पहले पायदान से...

IPL 2022: चौथे डबल हेडर के बाद KKR की पहले पायदान से छुट्टी, ये टीम बनी पॉइंट टेबल में नंबर 1

Match 20 Rajasthan Royal become number 1 in IPL 2022 Points Table
राजस्थान रॉयल्स (Photo- IPL)

रविवार को आईपीएल 2022 का चौथा डबल हेडर खेला गया। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से तो वहीं दूसरा मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच शाम 7:30 बजे से आयोजित हुआ।

दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहा डबल हेडर का पहला मुकाबला

दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला गया पहला मुकाबला दिल्ली ने 44 रनों से जीता। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 5 विकेट पर 215 रन बनाए थे। जिसमें डेविड वॉर्नर ने 61 और पृथ्वी शॉ ने 51 रनों की पारी खेली। 216 रनों के जवाब कोलकाता की टीम 171 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 54 रनों का अर्धशतक जरूर लगाया पर वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

- Advertisement -

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रन से हराया

इसके बाद खेले गए दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रन से हरा दिया। गौरतलब हो कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इस दौरान शिमरोन हेटमायर के बल्ले से 59 रनों की धमाकेदार इनिंग देखने को मिली। राजस्थान के 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोने के बाद 162 रन ही बना सकी। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 41 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

पॉइंट टेबल पर राजस्थान रॉयल्स बना नंबर 1

चौथे डबल हेडर की समाप्ति की समाप्ति के बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के पॉइंट टेबल पर नंबर 1 पर पहुंच गया है। उन्होंने 3 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़कर पहले स्थान पर कब्जा किया। अब राजस्थान के खाते में 4 मैचों में 6 अंक और 0.951 का नेट रन रेट हो गया है।

जबकि कोलकाता की टीम 6 पॉइंट्स और 0.446 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गई। इसके बाद तीसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराजमान है। दोनों टीमों के पास 6-6 अंक हैं। जबकि लखनऊ की टीम 6 पॉइंट्स लेकर पांचवें पायदान पर कायम है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर