HomeIPL9 अप्रैल को MI vs RCB पहला मैच, इस प्लेइंग XI के...

9 अप्रैल को MI vs RCB पहला मैच, इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है मुंबई इंडियंस

Mumbai Indians ki sambhavit playing XI
पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। जीत सुनिश्चित करने के लिए रोहित शर्मा पूरी ताकत के साथ मैदान पर पर कदम रखना चाहेंगे। बैंगलोर के विरुद्ध मुंबई की टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI

ओपनिंग जोड़ी

आरसीबी के खिलाफ 9 अप्रैल को होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। रोहित हिटमैन के पास 200 आईपीएल मैचों का अनुभव है जहां उन्होंने 5320 रन अपने नाम किए हैं। वहीं क्विंटन डिकॉक पिछले सत्र में 503 रनों के साथ मुंबई के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

- Advertisement -

नंबर 3 और 4 पर

नंबर 3 और नंबर 4 पर क्रमशः सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ये दोनों धुरंधर इस समय शानदार फॉर्म हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध समाप्त हुई टी-20 श्रृंखला में सूर्यकुमार और ईशान ने डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ा था। ईशान किशन ने अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 32 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी। वहीं सूर्यकुमार ने 31 गेंदों में 57 रनों का अर्धशतक जड़ा था। दोनों बल्लेबाज इस फॉर्म को जारी रखते हुए मुंबई की जीत में बड़ा किरदार निभा सकते हैं।

3 ऑलराउंडर हो सकते हैं शामिल

टी-20 क्रिकेट में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को खास महत्व दिया जाता है। जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे ही दुनिया के बेस्ट तीन ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं। जो बैंगलोर के खिलाफ 9 अप्रैल को होने वाले पहले मुकाबले में नजर आ सकते हैं।

मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी विभाग

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में अनुपस्थित रहने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दोबारा मैदान पर हल्ला बोलने को तैयार होंगे। बुमराह का साथ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दे सकते हैं। बुमराह-बोल्ट की जोड़ी ने पिछले साल 52 विकेट साझा किए थे। जिसमें से बुमराह ने 27 और बोल्ट ने 25 विकेट झटके थे। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज नाथन-कुल्टर नाइल हो सकते हैं। जबकि स्पिन की जिम्मेदारी लेग ब्रेक गेंदबाज राहुल चाहर संभाल सकते हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन-कुल्टर-नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर