HomeNews35 वर्ष के हुए धवन, कर चुके हैं 100वें वनडे में सौ...

35 वर्ष के हुए धवन, कर चुके हैं 100वें वनडे में सौ जड़ने का अनोखा कारनामा, देखें 9 धुरंधरों की पूरी लिस्ट

दुनिया के नामी ओपनिंग बल्लेबाजों में शुमार भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन आज अपने 35 वर्ष पूरे कर चुके हैं। साल 2010 में वनडे से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले धवन क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ढेरों रन और कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं। उनकी रिकॉर्ड बुक में एक ऐसा भी रिकॉर्ड जो बेहद खास है। बता दें कि शिखर धवन उन 9 चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अपने 100वें वनडे में शतक लगाया है।

ऐसी है 9 खिलाड़ियों की पूरी सूची

list of batsmen scoring century in 100th odi
100वें वनडे में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

100वें एकदिवसीय मैच में शतक लगाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के सर गॉर्डन ग्रीनिज थे। उन्होंने 1988 में पाकिस्तान के विरुद्ध शारजाह में 102 रनों की नाबाद पारी खेल कर 100वें वनडे में शतक लगाया था। न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्स इस अनोखी लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। उन्होंने भारत के खिलाफ 100वां वनडे खेलते हुए 115 रनों का शतक जमाया था।

- Advertisement -

पाकिस्तान के यूसुफ योहाना ने 2002 में श्रीलंका के साथ खेले हुए 129 रन बनाकर इस उपलब्धि को हासिल किया था। जबकि कुमार संगाकारा ने 100वें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 101 रन बनाए थे। दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी 100वें एकदिवसीय मुकाबले में 100 रनों का स्कोर बना चुके हैं। उन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में ये कमाल किया था।

100वें वनडे में सैकड़ा जमाने वाले खिलाड़ियों के इस खास क्लब में इंग्लैंड के ट्रेसकोथिक (100 रन नाबाद बनाम बांग्लादेश), वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन (105 रन नाबाद बनाम भारत), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (124 रन बनाम भारत) और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन (109 रन बनाम साउथ अफ्रीका) का नाम शामिल हैं।

जब शिखर धवन ने जड़ा 100वें वनडे में शतक

35 वर्ष के हुए धवन, कर चुके हैं 100वें वनडे में सौ जड़ने का अनोखा कारनामा, देखें 9 धुरंधरों की पूरी लिस्ट
शिखर धवन (Photo credit: Twiiter)

साल 2018 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, जहां 6 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन हुआ था। सीरीज का चौथा मैच शिखर धवन के वनडे करियर का 100वां मैच था। उस श्रृंखला के पहले तीन वनडे मैचों में धवन ने क्रमशः 35, 51 (नाबाद) और 76 रन बनाते हुए दो अर्धशतक जड़े। पर इन अर्धशतकों को वे शतक में परिवर्तित नहीं कर सके।

लेकिन चौथे मैच में उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए अपने वनडे करियर का 13वां शतक पूरा किया। जो उनका 100वां वनडे मैच भी था। उस मैच में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 105 गेंदों में कुल 109 रन बनाए थे। शतक जड़ते ही धवन 100वें वनडे में सौ बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए। बता दें कि वो सीरीज भारत ने 5-1 से अपना नाम की थी।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर