HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL 2nd Test: वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक विकेट दूर जसप्रीत...

IND vs SL 2nd Test: वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक विकेट दूर जसप्रीत बुमराह, बनेंगे WTC 23 के नंबर 1 गेंदबाज

IND vs SL 2nd Test: वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक विकेट दूर जसप्रीत बुमराह, बनेंगे WTC 23 के नंबर 1 गेंदबाज
IND vs SL 2nd Test: वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक विकेट दूर जसप्रीत बुमराह, बनेंगे WTC 23 के नंबर 1 गेंदबाज

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के पास एक और क्लीन स्वीप का मौका है। अगर भारत 12 मार्च से बेंगलुरू में होने वाला दूसरा टेस्ट भी जीत लेता है, तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतेगी। इतना ही नहीं ये जीत भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) में बने रहने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण होगी। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के निशाने पर WTC का बड़ा रिकॉर्ड होगा।

- Advertisement -

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर WTC 23 का बड़ा रिकॉर्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए टीमों के बीच जद्दोजहद जारी है। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के बीच भी एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ लगी हुई है। इसी होड़ में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) में नंबर 1 बनने का शानदार मौका होगा। इसके लिए उनको महज एक विकेट झटकने की जरूरत है। श्रीलंका के खिलाफ एक विकेट लेते ही बुमराह WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

ओली रॉबिन्सन को छोड़ेंगे पीछे

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) और जसप्रीत बुमराह पहला स्थान साझा कर रहे हैं। बुमराह ने मोहाली टेस्ट में 2 विकेट लेकर रॉबिन्सन की बराबरी की थी। बता दें कि रॉबिन्सन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एंटिगा (Antigua) में जारी पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं है। ऐसे में रॉबिन्सन को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 बनने के लिए बुमराह को महज एक विकेट लेना होगा।

- Advertisement -

WTC 2021-2023 में रॉबिन्सन 8 मैचों की 15 पारियों में 32 विकेट ले चुके हैं। वहीं बुमराह के नाम भी 8 मैचों की 15 इनिंग में 32 विकेट हैं। इसके बाद शाहीन अफरीदी और कगिसो रबाडा ने 30-30 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: प्लेयर ऑफ द सीरीज की दौड़ में 2 खिलाड़ी शामिल, ये खिलाड़ी सबसे आगे

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर