HomeIPLGT vs DC: शुभमन गिल की दमदार बैटिंग के बाद आया लोकी...

GT vs DC: शुभमन गिल की दमदार बैटिंग के बाद आया लोकी फर्ग्युसन का तूफान, दिल्ली को 14 रन से मिली हार

GT vs DC: शुभमन गिल की दमदार बैटिंग के बाद आया लोकी फर्ग्युसन का तूफान, दिल्ली को 14 रन से मिली हार
गुजरात टाइटन्स (Photo- Twitter)

IPL 2022 का 10वां मैच गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। मैच में गुजरात ने दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया। GT ने दिल्ली वालों को 172 रनों का लक्ष्य दिया था। पर वे लक्ष्य से 14 रन दूर रह गए।

लोकी फर्ग्युसन के आगे ढेर हुए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज

172 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन के आगे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। हार्दिक पांड्या ने पहले ही ओवर में टिम साइफ़र्ट (3) को डग-आउट लौटाया। इसके बाद लोकी फर्ग्युसन ने पृथ्वी शॉ और मंदीप सिंह को आउट कर दिल्ली को जबरदस्त झटके दिए। शॉ ने 10 और मंदीप ने 18 रन का योगदान दिया। लेकिन फर्ग्युसन यहीं नहीं रुके और उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को भी आउट कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

- Advertisement -

लोकी फर्ग्युसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद शमी को 2 और हार्दिक पांड्या व राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।

ऋषभ पंत और ललित यादव ने संभाली पारी

5 ओवर के भीतर ही 34 के स्कोर पर टॉप 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बाद कप्तान ऋषभ पंत और ललित यादव ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी संभाली। इन दोनों धुरंधरों ने 41 बॉल में 61 रन जोड़े। उनकी ये साझेदारी और बड़ी हो पाती उसके पहले ही ललित यादव रनआउट हो गए और ये साझेदारी टूट गई। ललित ने 25 रन बनाए। इसके 15 गेंद बाद ऋषभ पंत भी लोकी फर्ग्युसन का शिकार बन गए। पंत 29 बॉल में 43 रन बनाकर आउट हुए। रोवमैन पॉवेल ने 20 रनों की पारी खेल दिल्ली के खेमें में उम्मीद जरूर जगाई। लेकिन मोहम्मद शमी ने उनको LBW आउट कर रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी।

गुजरात टाइटन्स ने 6 विकेट पर बनाए 171 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। मैथ्यू वेड पहले ओवर की तीसरी गेंद पर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने 84 रनों की पारी खेल टीम को संकट से निकाला। कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के दूसरे हाई स्कोरर रहे। खलील अहमद की गेंद पर आउट होने के पहले उन्होंने 31 रनों की पारी खेली। जबकि डेविड मिलर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, राहुल तेवतिया ने 14 और विजय शंकर ने 13 रनों की इनिंग खेली।

शुभमन गिल ने खेली लाजवाब पारी

अपने पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुभमन गिल ने इस बार दमदार पारी खेलते हुए केवल 46 गेंदों में 84 रन जड़ दिए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए। उन्होंने आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। गिल ने कैप्टन हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की पार्टनरशिप की। इसके पहले गिल ने विजय शंकर के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े थे।

मुस्तफिजूर रहमान ने पहले ही ओवर में झटका विकेट

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान ने पहले ही ओवर में गुजरात को झटका दिया। उन्होंने मैथ्यू वेड को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर को आउट कर मैच में 3 विकेट झटके। उनके अलावा खलील अहमद ने 2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट झटका।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर