HomeIndia vs South AfricaIND vs SA: तीसरे टेस्ट में कोहली समेत 3 दिग्गज कर सकते...

IND vs SA: तीसरे टेस्ट में कोहली समेत 3 दिग्गज कर सकते हैं वापसी, देखें संभावित 11

जोहांसबर्ग में 7 विकेट की हार के साथ ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के बेहतरीन अवसर को गंवा दिया। अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। ऐसे में 11 जनवरी से होने वाला तीसरा टेस्ट मैच निर्णायक हो गया है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज भी 2-1 से अपने नाम लिख लेगी। गौरतलब हो कि जोहांसबर्ग में विराट कोहली नहीं खेले थे। उनके स्थान पर केएल राहुल ने टीम इंडिया का नेतृत्व किया था।

IND vs SA: तीसरे टेस्ट में कोहली समेत 3 दिग्गज कर सकते हैं वापसी, देखें संभावित 11
टीम इंडिया (Photo- Twitter)

केएल राहुल बतौर कप्तान साधारण नजर आए। कप्तान कोहली की कमी टीम इंडिया को खल गई। इस स्थिति में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिहाज से अंतिम टेस्ट मैच में विराट की वापसी बेहद महत्वपूर्ण होगी।

- Advertisement -

IND vs SA तीसरे टेस्ट की प्लेइंग में 3 बदलाव की संभावना

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट की भारतीय प्लेइंग में 3 बदलावों की संभावना नजर आ रही। पहला बदलाव कैप्टन विराट कोहली की वापसी को लेकर हो सकता है। जोहांसबर्ग में कोहली की जगह हनुमा विहारी को मौका मिला था। विहारी ने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 40 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजी में उनको आजमाया नहीं गया था। अब अगर विराट कोहली की टीम में वापसी होती तब, हनुमा विहारी को दोबारा बेंच पर जाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत की हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, देखें टीमों का हाल

दूसरे बदलाव के तौर पर आर अश्विन की जगह तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा को खिलाया जा सकता है। गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका की तेज पिच पर स्पिन गेंदबाज कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। जोहांसबर्ग में अश्विन ने 21.4 ओवर किए, जहां उनको एक विकेट हाथ लगा। ऐसे में टीम इंडिया केप टाउन में होने वाले फाइनल टेस्ट में 5 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछली कई पारियों से रन नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने 13 पारियों में शतक लगाया था। तब इंग्लैंड के विरुद्ध मार्च 2021 में उन्होंने 101 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से पंत के बल्ले से 50 रनों की सबसे बड़ी इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में आई थी। पिछला शतक जड़ने के बाद पंत ने 0, 17, 34, 8, 50, 9, 1, 2, 22, 37, 25, 41 और 4 रन की पारी खेली है।

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पंत को प्लेइंग 11 में अपनी जगह से हाथ धोना पड़ सकता है। उनकी जगह श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। बता दें कि अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक से टेस्ट डेब्यू किया था। इसके अलावा केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, इशान्त शर्मा

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर