HomeIndia vs South Africaअपडेट: साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल हुआ ये धुरंधर, डेब्यू मैच...

अपडेट: साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल हुआ ये धुरंधर, डेब्यू मैच में 0 और दूसरे मैच जड़ा था शतक

अपडेट: साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल हुआ ये धुरंधर, डेब्यू मैच में 0 और दूसरे मैच जड़ा था शतक
Image credit: Twitter

South Africa tour of India 2020: भारतीय दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में एक नया नाम जुड़ गया है। जी हां साउथ अफ्रीका की टीम में दाएं हाथ के 23 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज जानेमन मलान (Janneman Malan) को शामिल कर लिया गया है। इस बदलाव के बाद अब साउथ अफ्रीका की टीम में जानेमन मलान समेत 16 सदस्य हो गए हैं।

दिलचस्प रहा है जानेमन मलान (Janneman Malan) का वनडे करियर

Janneman Malan
Image credit: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज से वनडे डेब्यू करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज जानेमन मलान (Janneman Malan) का वनडे करियर बेहद रोचक रहा है। बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पार्ल में अपना पहला वनडे खेलने उतरे जानेमन मलान पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे। जहां मिचेल स्टार्क ने उनके स्टंप्स बिखेर दिए थे।

- Advertisement -

लेकिन दूसरे ही मैच में जानेमन मलान ने पलटवार करते हुए धमाकेदार शतक जड़ा और बिना आउट हुए वापस लौटे थे। इस मैच में उन्होंने 215 मिनट की बल्लेबाजी के दौरान 139 गेंदों का सामना किया और 129 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के आए थे। तीसरे मैच में वो 26 गेंदों में 23 रन बना सके।

इसी के साथ जानेमन मलान ने वनडे की करियर की पहली सीरीज खेली और तीन मैचों में 76.00 के औसत से 152 रन जोड़े। उनका सर्वोच्च स्कोर 129 नॉटआउट रन है।

फाफ डुप्लेसिस समेत 3 खिलाड़ियों की हुई थी वापसी

2 मार्च को भारत के खिलाफ घोषित साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय वनडे टीम में फाफ डुप्लेसिस का नाम भी शामिल था। डुप्लेसिस वर्ल्ड कप 2019 के बाद से वनडे मैच नहीं खेले हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद ये उनका पहल मैच होगा। डुप्लेसिस के अलावा भारत दौरे के लिए रसी वेन डर डुसेन और स्पिन गेंदबाज जॉर्ज लिंडे को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है।

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

क्विंटन डि कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा, रसी वेन डर डुसेन, फाफ डुप्लेसिस, काइल वेरीन, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, जेजे स्मट्स, एन्डाइल फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एनरिच नोर्टजे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर