HomeIndia vs South AfricaInd vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा रहा है विराट कोहली...

Ind vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा रहा है विराट कोहली का रिकॉर्ड, जड़ चुके हैं इतने शतक

IND vs SA ODI 2020 Virat Kohli stats
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली

India vs South Africa: भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके बाद सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA ODI 2020) में विराट कोहली के प्रदर्शन पर टिकी होंगी। आपको याद दिला कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर 3 वनडे और 2 टेस्ट समेत आखिरी के 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

खराब दौरे से गुजर रहे विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म पिछले कुछ समय से खराब चल रहा है। जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन रहा था उसे देखते हुए उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहीं कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ कोहली के साथ खड़े दिखाई दिए।

- Advertisement -

औसतन 7 पारियों में शतक जड़ने वाले विराट कोहली के बल्ले से पिछली 22 अंतरराष्ट्रीय पारियों में शतक नहीं आया है। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में निश्चित ही ये टीम इंडिया के लिए चिंता विषय है। हाल ही में न्यूजीलैंड के विरुद्ध समाप्त हुई सीरीज के दौरान कोहली 9 मैचों (4 टी-20, 3 वनडे, टेस्ट) की 11 पारियों में 19.81 के औसत से महज 2018 रन बना सके थे। जहां वो केवल एक अर्धशतक (51) लगाने में सफल रहे थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) के आंकड़े

साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम 12 मार्च से भारत के दौरे पर होगी। इस दौरे पर विराट कोहली से सभी को काफी उम्मीद होंगी। तमाम आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए कोहली के पास लय में लौटने का बेहतरीन अवसर होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रनमशीन कोहली के आंकड़े इस प्रकार रहे हैं।

रनों के मामले में

248 वनडे मुकाबले खेल चुके विराट कोहली के बल्ले से 59.33 के औसत और 43 शतकों से 11867 रन निकले हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के विरुद्ध उन्होंने 27 मैचों के दौरान 64.35 के औसत से 1287 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक जमाए। 27 वनडे में से कोहली ने 9 मैच भारत में खेले एक शतक और 41.75 की औसत से 334 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर खेले गए शेष 14 मैचों में कोहली ने 86.88 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 782 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले।

बतौर कप्तान हार-जीत का रिकॉर्ड

भारतीय सरजमीं पर विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अब तक कप्तानी का मौका नहीं मिला है। जबकि 2018 में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर कोहली ने भारत का नेतृत्व किया था। इस दौरे पर खेली गई 6 मैचों की वनडे सीरीज में कोहली की कप्तानी में भारत ने 5 वनडे जीते थे। वहीं एक मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था।

कोहली के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को खूब परेशान किया था। बोल्ट 31 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कोहली को 10 बार आउट कर चुके हैं। साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से मोरने मोरकल कोहली के विरुद्ध सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने कुल 7 बार (वनडे में 3 बार) कोहली का शिकार किया है। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने 5 (वनडे में 2 बार) और डेल स्टेन ने 4 (वनडे में 3 बार) बार कोहली को आउट किया है। ये तीनों ही गेंदबाज भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर