भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे से शुरू होने वाला है। इंग्लैंड के कप्तान जिस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वैसे तो सीरीज भारत के नाम हो गई है, अब वे सीरीज का अंत जीत के साथ करना पसंद करेंगे। इसके अलावा सभी की नजरें कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन पर भी टिकी हूगी। दोनों ही बल्लेबाज इस सीरीज में बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आखिरी मुकाबले में लय में लौटते हुए वे खराब फॉर्म का अंत करना चाहेंगे।
भारत की प्लेइंग XI
इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवें और अंतिम टी20 मैच के लिए भारतीय प्लेइंग XI में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज का मैच खेल रहे हैं। उनको अर्शदीप सिंह के स्थान पर मौका मिला है। वहीं कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर तीन विकेट हासिल करने वाले हर्षित राणा जगह नहीं बना पाए हैं।
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ध्रुव जूरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
आखिरी मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज मार्क वुड को वापस बुलाया है। पुणे में आयोजित चौथे टी20 मैच में एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाने वाले साकिब महमूद को प्लेइंग ग्यारह में शामिल नहीं किया गया है।
फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेटहेल, जैमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड