भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टी20 मैचों की मौजूदा सीरीज रोमांचक होती जा रही है। भारतीय टीम ने कोलकाता में 7 विकेट और फिर चेन्नई में 2 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की लीड हासिल कर ली थी। यहां से भारत के लिए सीरीज जीतना आसान हो गया था। वे सीरीज फतेह करने से केवल एक जीत दूर थे।
तभी इंग्लिश टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए राजकोट में तीसरा टी20 मैच 26 रनों से जीतकर टीम इंडिया को सीरीज जीतने से रोक दिया था। हालांकि इंग्लैंड अभी भी 1-2 से पीछे है। चौथा टी20 जीतकर उनकी नजर सीरीज लेवल करने पर होगी। जबकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पिछली हार से सबक लेते हुए इस बार अपने नाम करने उतरेगी।
मैच की जानकारी
मैच- भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टी20 अंतर्राष्ट्रीय
तारीख- शुक्रवार, 31 जनवरी
समय- शाम 7 बजे से
जगह- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
प्रसारण और स्ट्रीमिंग की जानकारी
भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में होने वाले चौथे टी20 इंटरनेशनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर इन मैचों को अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सका है। इसके अलावा इस मैच को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एप पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
चौथे टी20 के लिए भारत और इंग्लैंड का स्क्वाड
चौथे टी20 के लिए रिंकू सिंह दोबारा उपलब्ध हो सकते हैं। बता दें कि पीठ में अकड़न के कारण वह दूसरे और तीसरे टी20 में चयन के लियस उपलब्ध नहीं थे।
भारत टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड टी20 टीम:जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, मार्क वुड, साकिब महमूद, आदिल रशीद, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन, बेन डकेट, ब्राइडन कार्स, हैरी ब्रुक, रेहान अहमद, जेकब बेटहेल, गस अटकिंसन, जोफ्रा आर्चर
ये भी पढ़ें:-
स्टीव स्मिथ ने ठोका धमाकेदार शतक, टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर
IND vs ENG: हार के बाद चौथे टी20 में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, 2 धुरंधरों की वापसी लगभग पक्की
देखें वरुण चक्रवर्ती के 5 बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड, हैरान कर देंगे वापसी से पहले और बाद के आंकड़े