HomeIndia vs EnglandRajkot T20I Stats and Records: बैटिंग या बॉलिंग, स्पिन या फास्ट, राजकोट...

Rajkot T20I Stats and Records: बैटिंग या बॉलिंग, स्पिन या फास्ट, राजकोट में कौन करेगा राज? देखें आंकड़े

Rajkot Stadium: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरे टी20 मैच की मेजबानी राजकोट का निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium Rajkot) करेगा। यह मुकाबला 28 जनवरी को भारतीय समय के मुताबिक शाम सात बजे से खेला जाएगा। 2-0 की बढ़त के साथ टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की कोशिश किसी भी तरह मैच जीतकर सीरीज बचाने पर होगी।

निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में टी20I रिकॉर्ड

राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम में मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पहली टी20 अंतर्राष्ट्रीय भिड़ंत होगी। इस मैदान पर अब तक पांच टी20I मुकाबलों का आयोजन हुआ है। जिसमें से भारत ने चार मैचों में बाजी मारी तो वहीं एक मैच न्यूजीलैंड ने जीता। टीम इंडिया ने यहां पर ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को शिकस्त दी है।

- Advertisement -

राजकोट के मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने पांच में से तीन मैच जीते हैं। वहीं बाद में बैटिंग करने वाली यानि कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को दो बार जीत हाथ लगी। इस लिहाज से टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। राजकोट में सबसे बड़ा टी20I स्कोर (228/5) भारत ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 में बनाया था। जबकि सबसे छोटा स्कोर साउथ अफ्रीका के नाम पर है। 2022 में भारत के 169/6 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

राजकोट में खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर एक नजर

राजकोट में सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं। उन्होंने यहां एक मैच खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 112 रनों की शतकीय पारी आई थी। इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के खाते में हैं। चहल ने चार मैचों में 7 विकेट निकाले।

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। यही वजह है कि इस मैदान पर फास्ट बॉलर्स ने 38 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजों के हाथ 18 विकेट आए।

ये भी पढ़ें:-

IND vs ENG: तीसरे टी20 में कप्तान सूर्या कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इन दो प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी

IND vs ENG 3rd T20: करो या मरो मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जानिए क्या हुए बदलाव

IND vs ENG: सूर्यकुमार की कप्तानी में अजेय है भारत, अब सूर्या की नजर 5वीं टी20 सीरीज जीतने पर

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर