HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN 2nd Test: 4 विकेट लेते ही आर अश्विन रच...

IND vs BAN 2nd Test: 4 विकेट लेते ही आर अश्विन रच देंगे इतिहास, इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1

आर अश्विन (R Ashwin) गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका नजारा हमने चेन्नई टेस्ट में देखा जहां ऑलराउंडर अश्विन ने पहली पारी में शतक लगाया फिर दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। इस धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए। अब कानपुर में आर अश्विन की नजरें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी।

नंबर 1 बनने के लिए 4 विकेट की जरूरत

भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन WTC 2023-2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की रेस में नंबर वन सकते हैं। इसके लिए उनको 27 सितंबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 4 विकेट की जरूरत है। कानपुर टेस्ट में चौथा विकेट चटकाते ही अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा सीजन में जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | IND vs BAN 2nd Test: इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, बस 35 रन की जरूरत

हेजलवुड के नाम 21 पारियों में 51 विकेट हैं। वहीं 17 पारियों में अश्विन 48 विकेट चटका चुके हैं। हेजलवुड से भारत का ये दिग्गज गेंदबाज केवल चार शिकार दूर है। यही नहीं अश्विन 48 विकेट लेने वाले पेट कमिन्स के साथ दूसरा स्थान साझा कर रहे हैं। ऐसे में एक विकेट लेते ही अश्विन WTC 2025 में सबसे सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सबसे ज्यादा विकेट

जोश हेजलवुड- 51

आर अश्विन- 48

पेट कमिन्स- 48

मिचेल स्टार्क- 48

क्रिस वोक्स- 43

ये भी पढे IND vs BAN: जीत के बावजूद प्लेइंग XI में बदलाव कर सकते हैं कप्तान रोहित, ये खिलाड़ी बैठ सकता है बाहर

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर