India vs England T20I: टीम इंडिया राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच 28 जनवरी को खेलेगी। इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की नजरें एक नहीं बल्कि दो बड़े टी20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड पर होगी। जी हां इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने अपने टी20आई करियर में 111 मैचों में 1710 रन बनाए हैं। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले छठवें खिलाड़ी हैं। उनसे ऊपर पांचवें नंबर पर बाएं हाथ के धाकड़ खिलाड़ी शिखर धवन मौजूद हैं। धवन ने 68 टी20 मैचों की 66 पारियों में 1759 रन बनाए हैं।
ऐसे में तीसरे टी20 में 50 रन बनाते ही पांड्या सर्वाधिक रन बनाने के मामले में धवन को पछाड़कर लिस्ट में टॉप-5 में पहुंच जाएंगे। भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे अधिक रन रोहित शर्मा के नाम पर है। रोहित ने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं। इसके बाद 125 टी20 मुकाबलों में 4188 रनों के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर शामिल हैं।
पांड्या के निशाने पर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के साथ राजकोट में होने वाली तीसरी टक्कर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़कर अपने नाम करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि टी20I में सबसे अधिक विकेट लेने भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में 96 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल दूसरे नंबर पर हैं। उनसे ठीक नीचे तीसरे पायदान पर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 92 विकेट अपने नाम किए।
अब अगर हार्दिक शानदार गेंदबाजी करते हुए तीसरे मुकाबले में पांच विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वह चहल को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए हैं। उन्होंने 61 मैचों में 98 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें:-
IND vs ENG: अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका, 2 विकेट लेते ही बन जाएंगे सबसे तेज नंबर 1