HomeIndia vs South AfricaIND vs SA पहला वनडे: विश्व रिकॉर्ड तोड़ विराट कोहली रच सकते...

IND vs SA पहला वनडे: विश्व रिकॉर्ड तोड़ विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, 99 रनों की जरुरत

Virat Kohli Record, Ind vs South Africa 2020
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

रविवार (8 मार्च) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। लेकिन कोहली के चयन के साथ ही उनके न खेलने की अटकलों पर विराम लग गया है।

- Advertisement -

न्यूजीलैंड दौरे पर असफल रहे रन मशीन कोहली साउथ अफ्रीका के विरुद्ध होम ग्राउंड पर पुरानी लय हासिल करते हुए टीम इंडिया को विजयी बनाने के इरादे से उतरेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर कोहली का बल्ला चला तो वो एक और नया रिकॉर्ड अपने खाते में जोड़ लेंगे।

विराट कोहली 22 हजार रनों के करीब

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे धर्मशाला में 12 मार्च (गुरुवार) को खेला जाएगा। जहां विराट कोहली 22 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के करीब होंगे। फिलहाल कोहली 416 मैचों की 460 पारियों में 21901 रन बना चुके हैं। अब अगर साउथ अफ्रिका के खिलाफ पहले वनडे में 99 रन बना लेते हैं तो वो अंतरराष्ट्रीय करियर में 22 हजार रन पूरे कर लेंगे। कोहली के नाम टेस्ट में 7240 रन (86 मैच, 145 पारी), वनडे में 11867 रन (248 मैच, 239 पारी) और टी-20 में 2794 रन (82 मैच, 76 टी-20 पारी) दर्ज हैं।

कोहली 22 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के आठवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज होंगे। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ पहले ही इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने 34357 और राहुल द्रविड़ ने 24208 रनों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

- Advertisement -

सबसे तेज 22 हजार अंतरराष्ट्रीय रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 22 हजार रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है। सचिन ने 22 हजार रनों के लिए 493 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेली थी। इस स्थिति में कोहली को सचिन के सबसे तेज 22 हजार रनों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जरुरी 99 रन अगली 35 पारियों में बनाने होंगे। निश्चित ही ये काम कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज के लिए बिलकुल भी मुश्किल नहीं होने वाला है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर