HomeIndia vs South Africaजबरदस्त फॉर्म में हैं दक्षिण अफ्रीकी टीम, ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत पर...

जबरदस्त फॉर्म में हैं दक्षिण अफ्रीकी टीम, ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत पर भी व्हाइट वॉश का खतरा

South Africa team announced for 3 odi
Image credit: Twitter

दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की मेजबानी में खेला जाने वाला है। श्रृंखला का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। विश्व कप 2019 के बाद से ये दक्षिण अफ्रीका की तीसरी और भारत की चौथी एकदिवसीय श्रृंखला होगी। दोनो टीमों के हालिया प्रदर्शन की बात करे तो दक्षिण अफ्रीकी टीम का रिकॉर्ड भारत से बेहतर है।

ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया कर लौटी है दक्षिण अफ्रीका की टीम

वर्ल्ड कप 2019 के बाद से दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी फाफ डुप्लेसिस से लेकर क्विंटन डि कॉक को दे दी गयी। जिसके बाद डि कॉक की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में हिस्सा लिया। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला एक-एक की बराबरी पर खत्म हुई थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया।

- Advertisement -

एकतरफ जहां दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया का व्हाइट वॉश करके लौटी है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम को पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी वनडे सीरीज बेशक भारतीय सरजमीं पर होने वाली है। जहां भारत को भारत में हराना बेहद मुश्किल काम है। लेकिन खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका भारत को भारत में मात देने की काबिलियत रखती है।

पिछली बार साल 2006 में हुआ था भारत का क्लीन स्वीप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली बार भारत को 2006 में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच बारिश में बिना टॉस के रद्द हो गया था। लेकिन शेष चारों मुकाबले जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने भारत का क्लीन स्वीप कर दिया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 49 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारतीय टीम ने 23 और दक्षिण अफ्रीका ने 25 मैच जीते। जबकि एक मैच रद्द हुआ था।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर