HomeIndia vs South AfricaDAY 2: 229 पर ढेर SA, शार्दूल ठाकुर ने रचा इतिहास, इस...

DAY 2: 229 पर ढेर SA, शार्दूल ठाकुर ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर 1, भारत को 58 रन की बढ़त

Shardul Thakur creates History
जोहांसबर्ग में शार्दूल ठाकुर ने इतिहास रच दिया है

India vs South Africa 2nd test: शार्दूल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 229 के स्कोर पर समेटकर इतिहास रच दिया है। दरअसल जोहांसबर्ग में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 229 रन बनाकर धराशायी हो गई। इस दौरान तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने 61 रन खर्च कर 7 विकेट झटके। अब शार्दूल ठाकुर साउथ अफ्रीका में एक पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

229 रन पर ढेर होने के बाद मेजबानों को 27 रनों की बढ़त हासिल हुई। उनके लिए नंबर 3 के बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने 118 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा तेंबा बावुमा ने 60 बॉल में 51 रन बनाए। ये पीटरसन का टेस्ट में पहला अर्धशतक रहा। वहीं बावुमा के बल्ले से 17वीं टेस्ट फिफ्टी निकली। इसके अलावा कप्तान डीन एलगर ने 28 रनों की पारी खेली।

- Advertisement -

टीम इंडिया की ओर से शार्दूल ठाकुर के 7 विकेट के अलावा मोहम्मद शमी को 2 और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला।

दूसरे दिन भारत ने गवाएं 85 रन पर 2 विकेट

पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने सबसे अधिक 50 रन बनाए थे। जबकि आर अश्विन ने 46 रनों का योगदान दिया था। 202 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल की।

लेकिन दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के विकेट खो दिए हैं। राहुल 8 और मयंक 23 रन बनाकर चलते बने। जबकि चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़ लिए हैं। इसी के साथ टीम इंडिया की बढ़त 58 रनों की हो गई और उनके हाथ में 8 विकेट और शेष हैं। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में डुआने ओलीवियर ने मयंक अग्रवाल और मार्को जेन्सन ने केएल राहुल का विकेट झटका।

शार्दूल ठाकुर ने रचा इतिहास

शार्दूल ठाकुर ने जोहांसबर्ग में 61 रन के बदले 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। अब शार्दूल ठाकुर साउथ अफ्रीका में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 2011 में केपटाउन में हरभजन सिंह के 7 विकेट पर 120 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। साउथ अफ्रीका में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 1992 में जोहांसबर्ग में 53 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर