HomeIndia vs South AfricaIND vs SA: कौन बनेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के...

IND vs SA: कौन बनेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन में से 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने जहां 113 रनों से जीता, वहीं साउथ अफ्रीका ने जोहांसबर्ग में 7 विकेट से बाजी मारकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। अब सीरीज का तीसरा और फाइनल टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। इस मैचों को जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत लेगी। चलिए नजर डालते हैं, सीरीज के बल्लेबाज और गेंदबाज की टॉप-10 लिस्ट पर और जानते हैं, प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड किसे मिल सकता है।

केएल राहुल के नाम सबसे ज्यादा रन

India vs SA Test Series 2021 Top Batsman list
भारत vs साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद केएल राहुल के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। राहुल 2 टेस्ट की 4 पारियों में 51.00 की औसत से 204 रन बना चुके हैं। उन्होंने सेंचुरियन में 123 रनों का शतक लगाया था। 96 रनों की पारी खेल साउथ अफ्रीका को दूसरा टेस्ट जीताने वाले कप्तान डीन एलगर 4 पारियों में 202 रनों के साथ दूसरे पायदान पर रहे। उनके नाम पर 2 फिफ्टी दर्ज है। 161 रनों के साथ नंबर 3 पर तेंबा बावुमा दिखाई दे रहे हैं, वे 52 और 51 रनों के अर्धशतक जड़ चुके हैं।

- Advertisement -

IND vs SA: तीसरे टेस्ट के लिए विराट कोहली की वापसी पक्की, 3 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

इसके बाद अजिंक्य रहाणे का नंबर आता है, जिन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 126 रन अपने नाम किए। पांचवें पायदान पर 122 रनों के साथ कीगन पीटरसन मौजूद हैं। टॉप-10 लिस्ट में मयंक अग्रवाल (113 रन) छठवें, आर अश्विन (80) सातवें, चेतेश्वर पुजारा (72) आठवें, हनुमा विहारी (60) नौवें और ऋषभ पंत (59) दसवें पायदान पर रहे।

विकेट लेने के मामले में कगिसो रबाडा सबसे आगे

India vs SA Test Series 2021 Top Bowler list
भारत vs साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के टॉप-10 गेंदबाज

IND vs SA मौजूदा टेस्ट सीरीज के 2 मैचों में कगिसो रबाडा 19.61 की औसत से 13 विकेट झटक चुके हैं। 42 रन पर 4 विकेट उनका सर्वोच्च प्रदर्शन रहा है। 12 शिकार करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन ने लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। 11-11 विकेट के साथ लुंगी एंगिडी और मोहम्मद शमी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। जोहांसबर्ग में 61 रन खर्च कर एक पारी में 7 विकेट चटकाने वाले शार्दूल ठाकुर 10 विकेट लेकर पांचवें पायदान पर रहे।

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 6, डुआने ऑलिवियर ने 4, आर अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट हासिल किए।

बल्लेबाजों और गेदबाजों की टॉप-10 लिस्ट के मुताबिक केएल राहुल, डीन एलगर, कगिसो रबाडा और मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द सीरीज के 4 प्रबल दावेदार हैं। हालांकि इसका फैसला तीसरे टेस्ट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर