Search
Close this search box.

IND vs NZ XI: अभ्यास मैच ड्रॉ, मयंक और पंत चमके, खुद को साबित करने से चुके शुभमन गिल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ XI: अभ्यास मैच ड्रॉ, मयंक और पंत चमके, खुद को साबित करने से चुके शुभमन गिल
IND vs NZ XI: अभ्यास मैच ड्रॉ, मयंक और पंत चमके, खुद को साबित करने से चुके शुभमन गिल

हैमिल्टन के सेडान पार्क में भारत और न्यूजीलैंड इलेवन के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ। तीसरे दिन 48 ओवर में भारत ने 4 विकेट पर 252 रन बनाए। मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोड़े। दूसरे दिन पृथ्वी शॉ (35) और मयंक अग्रवाल (23) 7 ओवर में 59 रन जोड़ चुके थे।

तीसरे दिन पृथ्वी शॉ कल के स्कोर में 4 रन जोड़ कर आउट हो गए। उन्हें 39 रन पर डेरिल मिचेल ने बोल्ड किया। जबकि दूसरे छोर से मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के उतरे शुभमन गिल दूसरी पारी में भी विफल रहे और 13 गेंदों का सामना करने के बाद महज 8 रन बनाकर चल दिए। पहली पारी में शुभमन गिल अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच विनर साबित हो सकता है ये ऑलराउंडर, गजब के हैं आंकड़े

गिल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने मैदान पर कदम रखा और ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। पंत ने 65 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की सहायता से 70 रनों की पारी खेली। जबकि मयंक अग्रवाल 99 गेंदों में 81 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। मयंक के बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 30 और रविचंद्रन अश्विन 16 रनों पर नॉटआउट रहे। न्यूजीलैंड इलेवन के लिए कप्तान डेरिल मिचेल ने 9 ओवर में 33 रन देकर सभी तीन विकेट झटके।

मैच का सार

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हनुमा विहारी के 101 और चेतेश्वर पुजारा की 93 रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 263 रनों का स्कोर बनाया था। जहां स्कॉट कुजलिन और ईश सोढ़ी ने 3-3 विकेट लिए थे। जवाब में न्यूजीलैंड इलेवन की टीम पहली पारी में 235 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनके लिए हेनरी कूपर नर 40 और रचिन रवींद्र ने 34 रन बनाए। भारत की तरफ मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए थे।

अभ्यास मैच की समाप्ति के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन और दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें