HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ: तीसरा टी-20 जीता तो इतिहास रच देगा भारत, पहली...

IND vs NZ: तीसरा टी-20 जीता तो इतिहास रच देगा भारत, पहली बार होगा ऐसा

team india
Photo Source: Twitter

न्यूजीलैंड दौरे का आगाज भारतीय टीम ने जबरदस्त अंदाज में किया है। ऑकलैंड में हुए दोनों टी-20 मुकाबलों में भारतीय शेरों ने मेजबान कीवियों को जमकर पटखनी दी। याद दिला कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब रिकॉर्ड रखने वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली दफा लगातार 2 टी-20 मैचों में जीत दर्ज की। भारत के विरुद्ध पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट और दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।

इतिहास रचने के करीब टीम इंडिया

पांच टी-20 मैचों की मौजूदा सीरीज में भारत शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज जीतने के बेहद करीब आ गया है। अब अगर विराट कोहली की सेना आगामी तीन मैचों में से कोई भी एक मैच जीत लेती है। तो सीरीज भी भारत के नाम हो जाएगी। तब ये पहला मौका होगा जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड की सरजमीं पर अपनी पहली टी-20 सीरीज जीतेगी।

- Advertisement -

आमने-सामने के रिकॉर्ड में सुधार

न्यूजीलैंड रवाना होने के पहले तक भारतीय टीम 11 टी-20 मुकाबले में से केवल 3 मैच जीतने में सफल हो पाई थी। जबकि बाकी बचे 8 मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते थे। लेकिन ऑकलैंड में दोनों मैच जीतने के बाद अब भारत के खाते में 13 मैचों में 5 जीत और 8 हार रह गई है। यानि टीम इंडिया का हार का अंतर 73 प्रतिशत से घटकर 62 प्रतिशत रह गया है।

द्विपक्षीय सीरीज का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये पांचवी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज है, जिसे जीतने से भारत मात्र एक कदम की दूरी पर है। इसके पहले खेली गई 4 टी-20 सीरीज में 3-1 से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। 2009 में जब सबसे पहले भारत ने का न्यूजीलैंड दौरा किया था। तब भारत को 2-0 से टी-20 सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत आकर 2 टी-20 मैचों की सीरीज 1-0 से जीती। जिसका पहला मैच बिना टॉस के रद्द हो गया था।

2017 में पहली बार भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात देने में सफलता पाई थी। घर पर खेलते हुए तीन टी-20 मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी। 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हराकर 4 टी-20 सीरीज के आंकड़े 3-1 कर दिए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर