HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ 3rd T20I: एक बदलाव के बाद ऐसी हो सकती...

IND vs NZ 3rd T20I: एक बदलाव के बाद ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

IND vs NZ 3rd T20I: एक बदलाव के बाद ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
Image source: Twitter

IND vs NZ 3rd T20I: सीरीज के दोनों शुरुआती मैच जीतकर भारतीय टीम इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गई है। बुधवार को हैमिल्टन के सेडान पार्क में टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से खेलेगी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की कोशिश सीरीज बचाने की होगी। गौरतलब है कि हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच केवल एक बार टी-20 भिड़ंत हुई है। साल 2019 में खेला गया ये मैच न्यूजीलैंड ने 4 रनों से जीता था।

तीसरे टी-20 में एक बदलाव कर सकता है भारत

बता दे कि ऑकलैंड में खेले गए दोनों टी-20 मैचों में भारत एक जैसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेला था। इन दोनों मैचों में विशेषतः दूसरे टी-20 मुकाबले में तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर काफी लोगों हैरानी हुई थी। क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट विशेषज्ञों को उम्मीद थी कि शार्दूल से पहले नवदीप सैनी मैदान पर उतरेंगे।

- Advertisement -

ऑकलैंड में पहले टी-20 मैच के दौरान शार्दूल ठाकुर ने 14.7 रन प्रति ओवर की दर से तीन ओवर में 44 रन खर्च किए थे। जबकि दूसरे मैच में वे एक बार फिर सबसे महंगे साबित हुए 2 ओवर में 21 रन लुटाए। यानि शार्दूल मौजूदा सीरीज में 10.8 की दर से 6 ओवर में 65 रन खर्च कर चुके हैं।

शार्दूल ठाकुर के औसत प्रदर्शन के बाद उनकी जगह अन्य तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को हैमिल्टन में होने वाले तीसरे टी-20 में मौका दिया जा सकता है। 8 टी-20 मैचों के करियर में नवदीप सैनी 16.63 के औसत से 11 विकेट झटक चुके हैं। वहीं शार्दूल ठाकुर ने 12 टी-20 मैचों में 23.26 के औसत से 15 विकेट अपने नाम किए हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर