Search
Close this search box.

NZ vs IND: टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की पहली हार, न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से रौंदा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Ind vs Nz 1st Test Summary
मैच सारांश

India vs New Zealand 1st Test: बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की कीमत भारत को 10 विकेट की हार से चुकानी पड़ी। चौथे दिन टिम साउदी के कहर के आगे भारतीय बल्लेबाजी एकाएक बिखर गई। 39 रनों से पिछड़ने के बाद अजिंक्य रहाणे समेत अंतिम 6 विकेट भारत के लिए केवल 47 रन जोड़ पाए। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 9 रनों का मामूली लक्ष्य मिला जिसे टॉम लेथम (7) और टॉम ब्लन्डेल (2) ने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया।

चौथे दिन 47 रन जोड़ सके भारतीय बल्लेबाज

NZ vs IND: टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की पहली हार, न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से रौंदा
NZ vs IND: टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की पहली हार, न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से रौंदा

तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत 4 विकेट पर 144 रन बना चुका था। जहां अजिंक्य रहाणे 25 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर खेल रहे थे। कल के खाते में केवल 4 रन जोड़ कर रहाणे ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए। जबकि हनुमा विहारी बिना कोई रन बनाए 15 के निजी स्कोर पर चलते बने। ऋषभ पंत ने 41 गेंदों में 25 रन बनाए। कुल मिलाकर भारत ने अंतिम 6 विकेट महज 47 रनों पर गंवा दिए। जिसके बाद टीम इंडिया 191 के स्कोर पर ढेर हो गई।

तीसरे दिन भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली थी। वहीं पृथ्वी शॉ ने 14, चेतेश्वर पुजारा ने 11 और विराट कोहली ने 19 रन बनाए थे।

बोल्ट के बाद साउदी का झटका

NZ vs IND: टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की पहली हार, न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से रौंदा
NZ vs IND: टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की पहली हार, न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से रौंदा

न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने चौथे दिन घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और शेष 6 में से 4 विकेट झटक लिए। साउदी ने 21 ओवर में 61 रन खर्च करते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। वहीं ट्रेंट बोल्ट के खाते में 4 और कॉलिन डि ग्रेंडहोम के खाते में एक विकेट आया।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। जहां भारत 165 के स्कोर पर ढेर हो गया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए भारत पर 183 रनों की कुल बढ़त बनाई थी। 183 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारत की दूसरी पारी 191 पर सिमट गई और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 9 रनों का लक्ष्य मिला। 9 रनों के इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। ये आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की पहली हार है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें