HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ: पहले टी-20 से ऋषभ पंत बाहर, इन 11 खिलाड़ियों...

IND vs NZ: पहले टी-20 से ऋषभ पंत बाहर, इन 11 खिलाड़ियों को मौका

IND vs NZ: पहले टी-20 से ऋषभ पंत बाहर, इन 11 खिलाड़ियों को मौका
IND vs NZ Playing XI for India

IND vs NZ Ist T20I: ऑकलैंड में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। गौरतलब है कि विराट कोहली पहली बार न्यूजीलैंड में कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं।

टॉस जीतकर कोहली ने कहा कि ये बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी पिच है। हालांकि शुरू में बल्लेबाजों को शाम होने के कारण गेंद देखने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन के बारे में जिक्र करते हुए विराट कोहली ने बताया कि कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुन्दर नहीं खेल रहे हैं।

- Advertisement -

न्यूजीलैंड के कप्तान के केन विलियमसन के अनुसार इस पिच पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी का निर्णय आधा-आधा है। 2 खिलाड़ी डेरिल मिचेल और स्कॉट कुगलेइजन मैच में नहीं खेल रहे हैं।

टीम

विराट कोहली पहले ही इस बात की ओर इशारा कर चुके थे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच टी-20 मैचों की सीरीज में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेलेंगे। उस योजना के तहत ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल ने ले ली है। इसके अलावा कुलदीप यादव के स्थान पर युजवेन्द्र चहल को मौका मिला है। जबकि संजू सैमसन एक बार फिर भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुन्दर को भी बाहर बैठना पड़ा है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सिफ़र्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कॉलिन डि ग्रेंडहोम, मिचेल सेन्टनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, हमिश बेनेट

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर