HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ: पहले टी-20 में इस प्लेइंग XI के साथ उतर...

IND vs NZ: पहले टी-20 में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

IND vs NZ 1st T20I Playing XI
IND vs NZ 1st T20I Playing XI

IND vs NZ 1st T20I Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला टी-20 मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा। बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। दोनों टीमों के बीच हुई 4 द्विपक्षीय टी-20 शृंखलाओं में भारत केवल एक में जीत हासिल करने में सफल रहा है। जबकि न्यूजीलैंड ने 3 बार बाजी मारी।

पिछली 11 अंतरराष्ट्रीय शृंखलाओं से अपराजेय रही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की धरती पर सीरीज हारने का खतरा है। साल 2019 में न्यूजीलैंड के दौरे पर भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में 2-1 से हारा था।

- Advertisement -

पहले टी-20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन (India vs New Zealand Playing XI)

गौरतलब है कि भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन बाएं कंधे में चोट के कारण पहले ही टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह पर संजू सैमसन को जगह दी गई है। इसके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली इस ओर इशारा कर चुके हैं कि टी-20 सीरीज में केएल राहुल दोहरी भूमिका निभा सकते है।

अगर ऐसा होता है तब निश्चित तौर पर ऋषभ पंत को कम से कम पहले टी-20 मुकाबले से तो बाहर बैठना पड़ सकता है। तब उनकी जगह केएल राहुल दस्ताने संभालते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा शिखर धवन की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल का पारी की शुरुआत करना तय है।

श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे क्रमशः चौथे और पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। अगर मनीष पांडे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं, तब संजू सैमसन को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। इस बार कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल ले सकते हैं।

भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर