HomeIND vs NZ 2020India vs New Zealand 1st T20I: मनरो-विलियमसन-टेलर के अर्धशतक के दम...

India vs New Zealand 1st T20I: मनरो-विलियमसन-टेलर के अर्धशतक के दम पर भारत को 204 रनों का लक्ष्य

India vs New Zealand 1st T20I: मनरो-विलियमसन-टेलर के अर्धशतक के दम पर भारत को 204 रनों का लक्ष्य
Kane Williamson (Image source: Twitter)

कॉलिन मनरो, केन विलियमसन और रॉस टेलर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 जीतने के लिए भारत के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 5 विकेट गंवाकर 203 रन बनाए। इसके पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले मेजबान न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

तीन कीवी बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

India vs New Zealand 1st T20I: मनरो-विलियमसन-टेलर के अर्धशतक के दम पर भारत को 204 रनों का लक्ष्य
India vs New Zealand 1st T20I: मनरो-विलियमसन-टेलर के अर्धशतक के दम पर भारत को 204 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मनरो ने धाकड़ अंदाज में पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 47 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी कर डाली। ऑलराउंडर शिव दुबे ने गप्टिल को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। गप्टिल ने 19 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का जड़ 30 रन बनाए। जबकि कॉलिन मनरो ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में अपना नौवां अर्धशतक पूरा किया। आउट होने के पहले मनरो ने 42 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली।

- Advertisement -

इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने भी अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। केन विलियमसन ने 26 गेंदों 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 बनाए। ये उनके टी-20 करियर का दसवां अर्धशतक रहा। जबकि रॉस टेलर ने छठवां अर्धशतक पूरा करते हुए 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। 54 रनों की इस पारी के लिए टेलर ने महज 24 गेंदों का सामना किया और 3 चौके व 3 छक्के जड़ दिए। विलियमसन और टेलर के बीच चौथे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हुई।

भारतीय गेंदबाजी

India vs New Zealand 1st T20I: मनरो-विलियमसन-टेलर के अर्धशतक के दम पर भारत को 204 रनों का लक्ष्य
India vs New Zealand 1st T20I: मनरो-विलियमसन-टेलर के अर्धशतक के दम पर भारत को 204 रनों का लक्ष्य

भारत की ओर से कुल 6 गेंदबाजों को आजमाया गया। जिसमें से मोहम्मद शमी को छोड़ शेष पांचों गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली। विकेट लेने वाले इन गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, युजवेन्द्र चहल, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। रन देने के मामले में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 31 रन देकर सबसे किफायती गेंदबाजी की।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर