Varun Chakravarthy unwanted T20I Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया। पहले दो मैचों में जीत का स्वाद चखने वाली टीम इंडिया को इस मैच में 26 रनों से हार झेलनी पड़ी। स्कोर की बात करें तो इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोने के बाद 171 रन बनाए थे। जिसके बाद 172 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम लक्ष्य से 26 रन दूर रही गई। उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बनाए।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकले। उन्होंने 35 गेंदों में 40 रनों की धीमी पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने धमाल मचाया। उन्होंने 25 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित भी किया गया। लेकिन उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
वरुण चक्रवर्ती का दूसरा टी20I फाइव विकेट हॉल
टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने मंगलवार को दूसरा फाइव हॉल किया। 16 टी20I मैचों में उनके 29 विकेट हो गए हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध राजकोट के मैदान पर चक्रवर्ती ने इंग्लिश टीम के पांच खिलाड़ियों को फिरकी के जाल में फांसकर ड्रेसिंग रूम रवाना किया। उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट निकाले। इस फॉर्मेट में उनका ये दूसरा पंजा है।
इसके पहले वरुण चक्रवर्ती ने साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केबेरहा में चार ओवर में 17 रन खर्च कर पांच विकेट लिए थे। जो कि उनका पहला टी20I फाइव विकेट हॉल था। इतना ही नहीं उनके टी20 करियर के ये (17/5) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े भी हैं।
अनचाहा रिकॉर्ड बना गए Varun Chakravarthy
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट चटकाने और प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बावजूद वरुण चक्रवर्ती ने अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया है। वरुण चक्रवर्ती टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने हारे हुए दो मैचों में दो पंजा हासिल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के बावजूद भारत ने 26 रन से मैच गंवा दिया। ऐसा ही वाकया 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था, जहां वरुण ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे और वो मैच भारत 3 विकेट से हार गया था।
ये भी पढ़ें:-
IND vs ENG: ये बड़ी 3 गलतियां पड़ गई टीम इंडिया पर भारी, शायद तीसरे टी20 में नहीं मिलती हार
IND vs ENG: इंग्लैंड ने 26 रन से जीता तीसरा टी20, हार के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच बने वरुण चक्रवर्ती