Suryakumar Yadav T20I Captaincy Record: टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अजेय बना हुआ है। इसका मतलब सूर्या के नेतृत्व में भारतीय टीम कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। इस कड़ी में अब सूर्यकुमार के पास एक और टी20 सीरीज अपनी झोली में डालने का सुनहरा मौका है। मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। सीरीज पर कब्जा जमाने से भारत महज एक जीत दूर है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अजेय भारत
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सीरीज जीतने का सिलसिला भारत ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से किया था। इस पर भारत ने 4-1 से कब्जा किया था। इसके बाद दिसंबर 2023 में इंडिया ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ की। शृंखला का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर देना पड़ा था।
जुलाई 2023 में भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया। इस दौरे पर तीन टी20 मैचों का आयोजन हुआ। सूर्यकुमार एंड कंपनी ने सीरीज 2-1 से अपनी झोली में डाली। अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश की टीम ने भारत का दौरा किया। इस दौरे पर खेली गई तीन मैचों की टी20 में भारत ने 3-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया।
बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के बाद भारत की टी20 टीम नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका रवाना हुई। जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। इस शृंखला में टीम इंडिया ने प्रोटियाज को 3-1 मात दी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत की ये दूसरी सीरीज जीत थी।
सूर्या के पास 5वीं टी20 सीरीज जीतने का मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में सफल रही है, तो सूर्या की कप्तानी में ये भारत की पांचवीं टी20 सीरीज जीत होगी। बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव के टी20 आंकड़ों पर नजर घुमाएं तो उनकी कप्तानी में भारत ने 19 टी20I में से 16 में जीत दर्ज की है। जिसमें एक टाई मैच का नतीजा भी शामिल है। यानि सूर्या के रहते भारत ने केवल 3 टी20 मैच गंवाए हैं।