HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: इंग्लैंड ने 26 रन से जीता तीसरा टी20, हार...

IND vs ENG: इंग्लैंड ने 26 रन से जीता तीसरा टी20, हार के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच बने वरुण चक्रवर्ती

IND vs ENG 3rd T20: भारत के खिलाफ राजकोट में तीसरा टी20 जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में खुद को जीवित रखा है।

IND vs ENG 3rd T20I: राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से हर दिया है। इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन भारत ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट पर 145 रन बनाए। मेहमानों की इस शानदार जीत के बाद सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है। अब सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।

26 रन से चूका भारत

इंग्लैंड के 171 रनों के जवाब भारतीय टीम 145/9 रन ही बना सकी। जिसके बाद भारत को तीसरे टी20 में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की सलामी जोड़ी एक बार फिर नाकाम साबित हुई। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शॉर्ट बॉल को उड़ाने के चक्कर में केवल 3 रन बनाकर चल दिए।

- Advertisement -

अभिषेक शर्मा ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वह इस शुरुआत को आगे बरकरार नहीं रख पाए। ब्राइडन कार्स का शिकार बनने के पहले अभिषेक ने 24 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मैच में भी शांत रहा। उन्होंने 14 रन बनाए। पिछले मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा ने इस बार 18 रनों की इनिंग खेली। 40 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या हाई स्कोरर जरूर रहे पर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। इन सब के अलावा अक्षर पटेल ने 15 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जैमी ओवर्टन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट निकाले। जबकि जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। एक-एक विकेट मार्क वुड और आदिल रशीद ने झटका।

डकेट-लिविंगस्टोन ने संभाली इंग्लैंड की पारी

बेन डकेट और लियाम लिविंगस्टोन की शानदार बैटिंग के दम पर इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का अच्छा-खासा स्कोर खड़ा किया। डकेट ने केवल 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली। ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने भी आतिशी बैटिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए। उनके बल्ले से एक चौका और पांच छक्के निकले। कप्तान जोस बटलर ने 24 रन मारे।

स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट झटके। उनके टी20 जीवन का यह दूसरे पंजा है। शानदार गेंदबाजी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 33 रन खर्च कर दो सफलताएं अपने नाम की। जबकि रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर