इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एक और बड़ा कारनामा करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 62 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 98 विकेट चटका दिए हैं। ऐसे में उनको 100 विकेट पूरे करने के लिए केवल दो विकेट की जरूरत है।
अर्शदीप सिंह अगर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में दो विकेट लेकर 100 विकेट का आंकड़ा पार करते हैं, तो वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर वन फास्ट बॉलर बन जाएंगे। तब उनके नाम 63 मैचों में सौ विकेट हो जाएंगे। सबसे कम टी20I मैचों में 100 विकेट लेने का यह रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ के नाम पर है। रउफ ने 71 मैचों में 100 विकेट झटके थे।
हालांकि टी20I में सबसे तेज सौ विकेट लेने वाले गेंदबाजों की ओवरऑल लिस्ट में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने केवल 53 मुकाबलों में विकेट का शतक लगाया था। इसके बाद नेपाल जे स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने दूसरे नंबर पर हैं। उनको 100 विकेट लेने के लिए 54 मैच लगे थे। इसके बाद 63 मैचों में 100 विकेट लेने वाले श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा मौजूद हैं।
बता दें कि अर्शदीप सिंह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। भारत-इंग्लैंड मौजूदा टी20 सीरीज के दौरान वह भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। जहां उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा था। अब राजकोट के मैदान पर एक और बड़ा रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा है। जहां वह 100 टी20आई विकेट की बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं।
ये भी पढ़ें:-
IND vs ENG: सूर्यकुमार की कप्तानी में अजेय है भारत, अब सूर्या की नजर 5वीं टी20 सीरीज जीतने पर