HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN 1st T20: पहले मैच में बन सकते हैं 5...

IND vs BAN 1st T20: पहले मैच में बन सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड, खास उपलब्धि के करीब कप्तान सूर्या

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानि 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा। आज होने वाले इस मुकाबले में पांच बड़े रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं।

IND vs BAN पहले टी20 में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

आज के मैच में सूर्यकुमार यादव अगर अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहते हैं, तो वे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल सूर्या केएल राहुल के साथ तीसरा स्थान साझा कर रहे हैं। दोनों खिलड़ियों ने 24 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। इस मामले में विराट कोहली (39) पहले और रोहित शर्मा (37) दूसरे नंबर पर हैं।

- Advertisement -

सूर्यकुमार 2500 टी20I रन बनाने से 68 रन दूर हैं। उन्होंने 71 मैचों के 68 पारियों में 2432 रन बना लिए हैं। रोहित (4231) और कोहली (4188) के बाद सूर्या 2500 रनों तक पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN T20I Records: डरावना है T20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को आज खेलने का मौका मिलता है, तो वे तीन साल बाद टी20I खेलते नजर आएंगे। वापसी मैच में दो विकेट झटकते ही वरुण टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे।

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48 विकेट चटका दिए हैं। 50 रनों का आंकड़ा छूने के लिए उनके 2 विकेट और चाहिए।

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अंतर्राष्ट्रीय करियर में 95 विकेट ले चुके हैं। 100 विकेट पूरे करने के लिए उनको 5 विकेट की जरूरत है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर