HomeAustralia vs IndiaIND vs AUS 1st ODI: एक शतक से 4 बड़े शतकीय रिकॉर्ड...

IND vs AUS 1st ODI: एक शतक से 4 बड़े शतकीय रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं रनमशीन कोहली, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

Most international century as captain
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक

रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान लगी चोट के चलते 27 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी-20 शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए। निश्चित ही रोहित की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने कड़ी चुनौतियां पेश करने से नहीं चूकेगा। इस स्थिति में कप्तान विराट कोहली की भूमिका और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाएगी। कोहली शानदार प्रदर्शन से न केवल टीम की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं बल्कि कई निजी उपलब्धियां भी अपने नाम कर सकते हैं।

- Advertisement -

एक शतक से विराट कोहली नाम कर सकते हैं 4 बड़े रिकॉर्ड

27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी के मैदान पर होने वाले पहले एकदिवसीय मुकाबले में रनमशीन कोहली एक शतक जड़कर शतकों के अन्य 4 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 416 मैचों की 460 पारियां अपने इंटरनेशनल करियर में खेल चुके हैं। जहां उन्होंने 21901 रन बनाते हुए 70 शतक लगाए हैं। 86 टेस्ट मैचों में उन्होंने 7240 रन और 27 शतक लगाए हैं वहीं 248 वनडे में उनके नाम पर 11867 रन समेत 43 शतक दर्ज हैं।

1. सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक

Most century in international cricket
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कोहली अगर शतक जड़ देते हैं तब वे 71 शतकों के साथ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंच जाएंगे। पोंटिंग के खाते में 560 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 71 शतक मौजूद हैं। पोंटिंग-कोहली से आगे 100 इंटरनेशनल शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं।

- Advertisement -

2. बतौर वनडे कप्तान सबसे ज्यादा शतक

Most odi century as captain
बतौर वनडे कप्तान सबसे ज्यादा शतक

एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग सबसे ऊपर हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 22 वनडे शतक लगाए हैं। ऐसे में कोहली के बल्ले से एक शतक उन्हें पोंटिंग की बराबरी पर ला देगा। कप्तान के तौर पर कोहली 89 वनडे मैचों में 21 शतक जड़ चुके हैं।

3. एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक

Most odi century against a team
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

वनडे के इतिहास में किसी एक टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने लगाए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के सामने तो कोहली ने वेस्टइंडीज के साथ खेलते हुए 9-9 शतक लगाने कमाल किया है। वैसे कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगा चुके हैं। ऐसे में शुक्रवार को सिडनी में कोहली के पास एक शतक लगाकर सचिन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतकों की बराबरी का मौका होगा।

- Advertisement -

4. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में रिकी पोंटिंग और विराट कोहली 41-41 शतकों के साथ नंबर 1 पर हैं। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कोहली अगर शतक लगाने में सफल रहते हैं तो 42 शतकों के साथ वे इस मामले में पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर