HomeAustralia vs IndiaIND vs AUS: पहले वनडे के लिए ऐसी हो सकती है भारत...

IND vs AUS: पहले वनडे के लिए ऐसी हो सकती है भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

करीब 9 महीने के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा वापसी करने जा रही है। विराट कोहली की अगुवाई में भारत 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पहले वनडे में भिड़ेगा। दूसरा वनडे 29 नवंबर को सिडनी और तीसरा वनडे 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके अलावा 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों का आयोजन भी इस दौरे पर होना है। चलिए एक नजर डालते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI पर।

- Advertisement -

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS 1st ODI predicted XI for India
IND vs AUS ODI: पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

भारतीय टीम रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वनडे सीरीज खेलेगी। निश्चित ही उनकी अनुपस्थिति में भारतीय ओपनर्स पर भारत को मनचाही शुरुआत देने का दवाब होगा। इस दवाब को शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी कम कर सकती है। बता दें कि राहुल और धवन आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा राहुल पर विकेटकीपिंग का अतिरिक्त जिम्मा भी होगा।

नंबर 3 पर कैप्टन विराट कोहली और नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर मध्यक्रम को संभालते नजर आ सकते हैं। मनीष पांडे को नंबर 5 पर मौका दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। जडेजा के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को जगह देने के लिए कुलदीप यादव बाहर बैठ सकते हैं।

- Advertisement -

इस स्थिति में यूजवेन्द्र चहल और जडेजा भारत का स्पिन विभाग संभाल सकते हैं। तेज गेंदबाजों में नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी खेलती हुई दिखाई दे सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच पर पांड्या को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में आजमाया जा सकता है।

संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, यूजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

IND vs AUS 1st ODI predicted XI for Australia
IND vs AUS ODI: पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच का ओपनिंग करना लगभग पक्का है। तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ आ सकते हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में इन तीनों बल्लेबाजों ने एक-एक शतक जमाया था। नंबर 4 पर मार्नस लाबुशेन और नंबर पर 5 ऑलराउंडर की भूमिका में मार्कस स्टॉयनिस दिखाई दे सकते हैं। विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स केरी को जगह मिल सकती है। ग्लेन मैक्सवेल को नंबर 7 पर उतारा जा सकता है।

गेंदबाजों की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ पूरी ताकत के साथ भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकता है। वहीं मार्कस स्टॉयनिस उनके चौथे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। बतौर लेग स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा का स्थान लगभग तय है। कोहली और जैम्पा के बीच एक बार फिर तगड़ी जंग देखने को मिल सकती है। जैम्पा का साथ मैक्सवेल दूसरे स्पिनर के रूप में दे सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर