HomeIndia vs South AfricaIND v SA 2nd Test: विराट कोहली के निशाने पर 5 बड़े...

IND v SA 2nd Test: विराट कोहली के निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड, नंबर 1 बनने का मौका

IND vs SA 2nd test, Virat Kohli 5 Test records
विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 5 रिकॉर्ड बना सकते हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट जोहांसबर्ग में सोमवार से शुरू हो रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि भारत ने सेंचुरियन टेस्ट 113 रनों से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन कप्तान कोहली के बल्ले से रनों की बरसात देखने का इंतजार हर किसी को है। अगर विराट कोहली लय में नजर आते हैं, तो जोहांसबर्ग में 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

विराट कोहली बना सकते हैं 5 टेस्ट रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर विराट कोहली शतक लगाने में कामयाब रहते हैं, तो ये उनका 28वां शतक होगा। तब कोहली टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ, ग्रीम स्मिथ और एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ देंगे। इन तीनों दिग्गजों के नाम टेस्ट में 27 शतक हैं।

- Advertisement -

एक शतक लगाने पर विराट कोहली 71 शतकों के साथ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल कोहली 70 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (71 शतक) हैं।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में विराट कोहली और रिकी पोंटिंग संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं। दोनों के खाते में 41 शतक हैं। ऐसे में एक शतक विराट कोहली को कप्तान के तौर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में नंबर 1 बना देगा।

टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे से विराट कोहली 146 रन दूर हैं। 146 रन बनाने पर वे 8000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छूने वाले छठे भारतीय बन जाएंगे। उन्होंने 98 टेस्ट की 166 पारियों में 7854 रन बना लिए हैं।

विराट कोहली 244 रन बनाते ही कप्तान के तौर पर सबसे कम पारियों में 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम पर हैं, जिन्होंने 121 पारियों में 6000 टेस्ट रन पूरे किए थे। कोहली 111 टेस्ट पारियों में 5756 रन अपने नाम कर चुके हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर