HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ तीसरा टी-20: रोहित-कोहली के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड,...

IND vs NZ तीसरा टी-20: रोहित-कोहली के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड, बन सकता है इतिहास

IND vs NZ तीसरा टी-20: रोहित-कोहली के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड, बन सकता है इतिहास
Most runs in T20I as opener

ऑकलैंड के ईडन पार्क में जीत का झंडा लहराने के बाद टीम इंडिया सीरीज जीतने की मंशा से हैमिल्टन पहुंच गई है। पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम अगर तीसरा टी-20 मुकाबला भी जीत लेती है। तब सीरीज भी भारत के नाम हो जाएगी।

2-0 से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड टीम पूरी ताकत से पलटवार कर सकती है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा का खराब फॉर्म चिंता का विषय हो सकता है। रोहित पहले पहले टी-20 में 7 और दूसरे टी-20 में 8 रन बना सके थे। लेकिन रोहित के पास तीसरे टी-20 मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। साथ ही विराट कोहली भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

- Advertisement -

रोहित और कोहली के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड

48 रोहित शर्मा बतौर ओपनर 220 मैचों की 218 पारियों में 50.26 के औसत 9952 रन बना चुके हैं। अब उन्हें 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 48 रनों की जरूरत है। अगर रोहित 48 रन बना लेते हैं तब वह दस हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय होंगे।

96 हैमिल्टन में 96 रनों की पारी खेल कर रोहित 14 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले आठवें भारतीय बन सकते हैं। रोहित ने अभी तक 362 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 368 पारियों में 13904 रन पूरे कर लिए हैं। 14 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अज़हरुद्दीन सहित कुल 7 बल्लेबाज शामिल हैं।

2 रोहित हिटमैन सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले ओपनर की उपलब्धि से केवल 2 छक्के दूर है। रोहित 74 टी-20 मैचों में 104 छक्के लगा चुके हैं। जबकि क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल 105 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं।

IND vs NZ तीसरा टी-20: रोहित-कोहली के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड, बन सकता है इतिहास
Most Internationals runs in as captain

25 भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले कप्तानों में एमएस धोनी सबसे ऊपर हैं। धोनी बतौर कप्तान 62 टी-20 पारियों में 1112 रन बना चुके हैं। जबकि इस मामले में कोहली 1088 रनों के साथ दूसरे सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। हैमिल्टन में 25 रन बनाते ही कोहली कप्तानी के मामले में धोनी को पीछे छोड़ देंगे।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर