HomeIPL 2020IPL 2020: 4 विकेट लेने वाले रबाडा का पर्पल कैप पर दोबारा...

IPL 2020: 4 विकेट लेने वाले रबाडा का पर्पल कैप पर दोबारा कब्जा, ऑरेंज कैप की लिस्ट में बड़ा फेरबदल

IPL 2020: 4 विकेट लेने वाले रबाडा का पर्पल कैप पर दोबारा कब्जा, ऑरेंज कैप की लिस्ट में बड़ा फेरबदल
आईपीएल 2020 की पर्पल कैप

क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में जगह पक्की की। दिल्ली की जीत में शिखर धवन, कगिसो रबाडा और मार्कस स्टॉयनिस हीरो रहे। कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। मैच का तीसरा विकेट लेते ही रबाडा ने पर्पल कैप पर दोबारा कब्जा कर लिया। अब वो 16 मैचों में 29 विकेट के साथ सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर 1 बन गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए पर्पल कैप अपने नाम की।

- Advertisement -

जबकि जसप्रीत बुमराह 14 मैचों में 27 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गए। वहीं 22 विकेट लेने वाले मुंबई के ट्रेंट बोल्ट तीसरे पायदान पर हैं। यूजवेन्द्र चहल 21 विकेट के साथ चौथे स्थान पर कायम हैं। दिल्ली के खिलाफ एक विकेट लेकर राशिद खान ने आठवें से पांचवें पायदान पर छलांग लगाई। राशिद खान के नंबर 5 पर पहुंचने के कारण 20-20 विकेट के साथ जोफ्रा आर्चर, एनरिच नोर्टजे और मोहम्मद शमी को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ।

ऑरेंज कैप लिस्ट में बड़ा बदलाव

IPL 2020: 4 विकेट लेने वाले रबाडा का पर्पल कैप पर दोबारा कब्जा, ऑरेंज कैप की लिस्ट में बड़ा फेरबदल
आईपीएल 2020 की ऑरेंज कैप

हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली की जीत में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 50 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल 2020 में 600 रन भी पूरे कर लिए। केएल राहुल के बाद वे ऐसे करने वाले सीजन के दूसरे खिलाड़ी रहे। अब धवन 16 मैचों में 603 रनों के साथ दूसरे पायदान पर आ गए हैं। वहीं 670 रनों के साथ केएल राहुल ने ऑरेंज कैप अपने पास सुरक्षित रखी है। मैच में डेविड वॉर्नर केवल 2 रन बना सके। जिसके बाद वे 548 रनों के साथ नंबर 3 पर फिसल गए।

- Advertisement -

इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के फाफ डुप्लेसिस को पीछे छोड़ दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉप-10 में जगह बनाई। 454 रनों के साथ वे दसवें स्थान पर हैं। वहीं 483 रनों के साथ ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक चौथे और पांचवें नंबर पर रहे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर