क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो शतक का पड़ाव पार करना हर बल्लेबाज का सपना होता है। वैसे देखा जाए तो दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक सचिन तेंदुलकर ने जमाए हैं। सचिन तेंदुलकर टेस्ट मैचों में 51 और वनडे में 49 शतक जड़ 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों आंकड़ा छुने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट का दर्ज प्राप्त कर चुकी टीमों की तरफ अब तक 1759 वनडे शतक लगाए हैं। पर अपने 100वें वनडे में शतक केवल 9 बल्लेबाज लगा सके हैं। इन सभी खिलाड़ियों का जिक्र आगे किया गया है।
100वें वनडे में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
गॉर्डन ग्रीनीज- 1988 में शारजाह की मेजबानी में खेली गई चैंपियन्स ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज ने अपना 100वां वनडे खेला था। पाकिस्तान के 294 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 210 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। लेकिन अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे गॉर्डन ग्रीनीज ने 154 गेंदों में 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
क्रिस केंर्स- न्यूजीलैंड के क्रिस केंर्स अपने वनडे करियर के 100वें मैच में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। 1999 में न्यूजीलैंड गई भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा किया था। इस दौरान क्राइस्टचर्च में खेले गए पांचवें मैच में क्रिस केंर्स ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली थी।
यूसुफ योहाना- शारजाह कप 2002 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था। यूसुफ योहाना की 129 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 295 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका की टीम महज 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। 100वां वनडे खेल रहे यूसुफ योहाना को 129 रनों की शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
कुमार संगाकारा- 2004 में ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे पर खेले गए चौथे वनडे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 110 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 101 रन बनाए थे। ये कुमार संगाकारा के वनडे करियर का 100वां मुकाबला था।
क्रिस गेल- बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंग्लैंड के विरुद्ध नेटवेस्ट सीरीज 2004 में अपना 100वां वनडे मुकाबला खेला था। जहां गेल ने 132 रनों की नॉटआउट शतकीय पारी खेली थी। 132 रनों की इस पारी में उनके बल्ले से 165 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का आया था। गेल की इस शतकीय पारी से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के 285 रनों को बड़ी आसानी से हासिल किया था।
मार्कस ट्रेसकोथिक– 2005 में नेटवेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ द ओवल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। जहां बांग्लादेश के 190 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए हासिल किया था। इंग्लैंड की 10 विकेट की इस जीत में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्कस ट्रेसकोथिक ने 76 गेंदों में शतक जड़ा था। बता दे कि ट्रेसकोथिक द ओवल में अपना 100वां वनडे खेल रहे थे।
रामनरेश सरवन– भारत के विरुद्ध 2006 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रामनरेश सरवन ने वनडे करियर के 100 मुकाबले पूरे किए थे। इस मैच में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 119 गेंदों में 115 रनों की पारी खेल वेस्टइंडीज को विजयी बनाया था।
डेविड वॉर्नर– डेविड वॉर्नर का बल्ला भारत के खिलाफ अक्सर ही जमकर बोलता है। 2014 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर भी वॉर्नर ने भारतीय टीम को खूब परेशान किया था। इस दौरे के चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 334 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया था। जहां डेविड वॉर्नर के बल्ले से 119 गेंदों में 124 रन निकले थे। ऑस्ट्रेलिया के 334 रनों के जवाब में भारत 313 रन बना सका था। ये वॉर्नर के करियर का 100वां वनडे था।
शिखर धवन– अपने 100वें वनडे में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की अनोखी लिस्ट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एकमात्र भारतीय और नवीनतम बल्लेबाज हैं। 2018 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर धवन ने जोहांसबर्ग में अपना 100वां वनडे खेला था। सीरीज के चौथे मैच धवन ने 105 गेंदों में 109 रनों की पारी खेल वनडे करियर का 13वां शतक लगाया था।