हमने क्रिकेट में कई दफा बल्लेबाजों को नर्वस नाइनटीज (Nervous Nineties) का शिकार होते हुए देखा है। 90 के स्कोर के आसपास आते ही बड़ा से बड़ा बल्लेबाज भी दवाब में आ कर अपना विकेट गंवा देता है।
टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 30 तिहरे शतक और एक बार 400 रनों की पारी खेली जा चुकी है। दो या उससे ज्यादा बार तिहरा शतक जड़ने वाले वाले बल्लेबाजों में सर डॉन ब्रेडमैन, क्रिस गेल, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल हैं।