HomeIND vs NZ 2020तो क्या नंबर 4 के लिए भारत की खोज हो गई पूरी,...

तो क्या नंबर 4 के लिए भारत की खोज हो गई पूरी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

तो क्या नंबर 4 के लिए भारत की खोज हो गई पूरी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
Image Source: Twitter

ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के 204 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम ने 10 ओवर में 115 रनों पर रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट गंवा दिए थे। उस समय भारत को जीत के लिए 60 गेंदों में 89 रनों की जरूरत थी। जहां प्रति ओवर 8.9 रनों की दरकार थी। तब नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे। अब उम्मीद थी कि कोहली और अय्यर मैच खत्म करके लौटेंगे।

तभी पहले कोहली और फिर शिवम दुबे जल्दी-जल्दी आउट हो गए। तब अय्यर ने मोर्चा संभाला और भारतीय टीम को विजयी बना दिया। 142/4 के स्कोर बाद अय्यर और मनीष पांडे ने पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 58 रनों की नॉटआउट पारी खेली। जहां उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। टी-20 में अय्यर अब नियमित रूप से नंबर 4 पर खेल रहे हैं और शानदार खेल दिखा रहे हैं। तो अब क्या हमें मान लेना चाहिए कि भारत को टी-20 में नंबर 4 पर विशेषज्ञ बल्लेबाज मिल गया है। एक नजर आंकड़ों पर।

- Advertisement -

नंबर 4 पर बल्लेबाजी

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर कुल 16 खिलाड़ी बल्लेबाजी कर चुके हैं। जहां युवराज सिंह ने 30 पारियों में 31.64 के औसत से सबसे ज्यादा 791 रन बनाए। इसके बाद सुरेश रैना (423) और विराट कोहली (384) का नाम दर्ज है। औसत के नजरिए से देखें तो नंबर 4 पर केएल राहुल सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। राहुल ने इस नंबर पर 87.00 के औसत से 4 पारियों में 174 रन बनाए हैं। जबकि इस मामले में श्रेयस अय्यर 5 पारियों में 57.33 के औसत से 152 रनों के साथ दूसरे नंबर हैं।

अय्यर अपने टी-20 करियर में 18 मैच खेल चुके हैं जहां उनके बल्ले से 26.83 के औसत से 322 रन निकले हैं। जबकि नंबर 4 पर उन्होंने 6 मैचों में 57.33 के औसत से 172 रन बनाए हैं। पिछली 5 पारियों में अय्यर के बल्लेबाजी आंकड़े इस प्रकार रहे हैं।

58* (नवीनतम), 62, 24*, 22, 6

2020 में होने वाले टी-20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर श्रेष्ठ बल्लेबाज नजर आते हैं। वहीं केएल राहुल बतौर विकेटकीपर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में फिट बैठते हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर