HomeAustralia vs New ZealandAus vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीता पहला वनडे, सीरीज...

Aus vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीता पहला वनडे, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Aus vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीता पहला वनडे, सीरीज में 1-0 की बढ़त
Image credit: Twitter

Aus vs NZ 1st ODI: सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में दर्शकों के बिना खेला गया पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया 71 रनों से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के 258 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक पाई और 187 के स्कोर पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 27 रनों की पारी सहित 3 विकेट झटकने वाले मिचेल मार्श को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सस्ते में ढेर न्यूजीलैंड टीम

258 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने पारी की शुरुआत बेहद धीमी की। पारी की शुरुआत करने आए मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकल्स ने 58 गेंदों में महज 28 रन जोड़े। 28 के स्कोर पर हेनरी निकल्स 22 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल सहित अगले 4 विकेट 68 रन बनाकर गंवा दिए। इस दौरान मार्टिन गप्टिल 40, केन विलियमसन 19, रॉस टेलर 4 और जेम्स नीशम 8 रन बनाकर आउट हुए।

- Advertisement -

न्यूजीलैंड की पारी में केवल एक अर्धशतकीय साझेदारी हुई। जहां टॉम लेथम और कॉलिन डि ग्रेंडहोम ने छठवें विकेट के लिए 45 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी निभाई। टॉम लेथम ने 40 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। वहीं कॉलिन डि ग्रेंडहोम ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा मेहमान टीम का और कोई खिलाड़ी कुछ खास योगदान नहीं दे पाया और न्यूजीलैंड 41.0 ओवर में 187 के स्कोर पर सिमट गया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पेट कमिन्स और मिचेल मार्श ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा के खाते में दो-दो विकेट गए।

वॉर्नर-फिंच की शतकीय साझेदारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 258

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने 124 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। 124 रनों की इस साझेदारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 7 विकेट पर 258 रन बना सका। जहां ऑस्ट्रेलिया ने 155 गेंदों में 134 रन बनाकर अपने 6 विकेट गंवा दिए।

वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। वॉर्नर 88 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। जबकि एरॉन फिंच ने 75 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मार्नस लाबुशाने ने 52 गेंदों में 56 रन बना कर मिचेल मार्श के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 गेंदों में 59 रन जोड़े। मिचेल मार्श ने 27 रनों का योगदान दिया। जबकि स्टीव स्मिथ और पेट कमिन्स ने 14-14 रन बनाए।

लेग स्पिनर ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट अपनी झोली में डाले। इसके अलावा लोकी फरगयुसन और मिचेल सेन्टनर को दो-दो विकेट हासिल हुए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर