HomeIndia vs AfghanistanIND vs AFG: अफगानिस्तान का भारत दौरा घोषित, मार्च में खेली जाएगी...

IND vs AFG: अफगानिस्तान का भारत दौरा घोषित, मार्च में खेली जाएगी वनडे सीरीज

IND vs AFG: अफगानिस्तान का भारत दौरा घोषित, मार्च में खेली जाएगी वनडे सीरीज
टीम इंडिया (Photo- BCCI)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत आने वाले दो सालों के लिए घर और घर के बाहर होने वाले मैचों के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। इस कार्यक्रम के अनुसार अफगानिस्तान 2022 में भारत का दौरा करेगा, जहां मार्च में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

2022 और 2023 में कुल मिलाकर अफगानिस्तान की टीम 52 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलगी, जिसमें 37 वनडे, 12 टी-20 और 3 टेस्ट मैचों का आयोजन होगा। इस दौरान अफगानिस्तान टीम अगस्त-सितंबर 2022 में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेगी। जबकि 2023 में 50 ओवर फॉर्मेट का वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

- Advertisement -

पहली बार दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय वनडे सीरीज

वर्ल्ड कप और एशिया कप कप के दौरान दोनों टीमों के बीच अब 3 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने दो मैच जीते और एक मैच टाई के साथ खत्म हुआ। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे तो दोनों टीमों के बीच कुल 7 अंतर्राष्ट्रीय (वनडे, टी-20 और टेस्ट) मैच हुए हैं, जहां 1 मैच टाई हुआ तो वहीं शेष 6 मैचों में भारत ने बाजी मारी।

लेकिन ये पहला मौका होगा जब भारत और अफगानिस्तान पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेंगे। मालूम हो कि जून 2018 में अफगानिस्तान ने भारत दौरे पर एकमात्र टेस्ट खेला था।

बेंगलुरू में खेला गया ये टेस्ट मुकाबला भारत ने एक पारी और 262 रनों से जीता था। अब 4 साल बाद अफगानिस्तान दोबारा भारत का दौरा करेगा, जहां मार्च 2022 में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में आमने-सामने हुए थे। ये मुकाबला टीम इंडिया ने 66 रनों से अपने नाम किया था।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर