HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: पुणे में फिफ्टी-फिफ्टी है भारत का हार-जीत का रिकॉर्ड,...

IND vs ENG: पुणे में फिफ्टी-फिफ्टी है भारत का हार-जीत का रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 4th T20I) चौथा टी20 मैच खेलने के लिए पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंच गए हैं। ये मैच 31 जनवरी को भारतीय समय के मुताबिक शाम सात बजे से शुरू होगा। राजकोट में आयोजित तीसरे टी20 मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भी इंग्लैंड के लिए चौथा मैच करो या मरो वाला मैच है।

चार मैच की समाप्ति के बाद भारत पांच टी20 मैच की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। इस स्थिति में अगर इंग्लैंड पुणे में होने वाला मुकाबला गंवा देता है, तो सीरीज जीतने की उनकी सारी कवायदों पर भी विराम लग जाएगा। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने से एक जीत दूर खड़ी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत पुणे में वापसी करने में सफल रहता है या एक और हार उनके सीरीज जीतने के मंसूबों पर पानी फेर देगी।

- Advertisement -

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे का टी20I रिकॉर्ड

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दो साल बाद कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया की आखिरी टक्कर श्रीलंका के साथ साल 2023 में हुई थी। तब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत को उस मैच में 16 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

पुणे स्टेडियम में भारत ने कुल मिलकर चार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। चार में से दो मैचों में उनको जीत हाथ लगी और दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। चार में से तीन मैच भारत ने अकेले श्रीलंका के साथ खेले। तीन में से भारतीय टीम ने साल 2020 में खेला गया मैच जीता था। 2016 और 2023 में बाकी दो मैच श्रीलंका ने जीते।

पुणे में इंग्लैंड को हरा चुका है भारत

साल 2012 में पुणे के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहली भिड़ंत हुई थी। तब एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इयान मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को 5 विकेट से पस्त किया था। अब 12 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर उसी मैदान पर आमने-सामने होने जा रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिर इस बार बाजी कौन मारता है?

ये भी पढ़ें:-

IND vs ENG 4th T20: कब, कहां और कितने बड़े खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड चौथा टी20, जानिए पूरी डिटेल

स्टीव स्मिथ ने ठोका धमाकेदार शतक, टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर

IND vs ENG: हार के बाद चौथे टी20 में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, 2 धुरंधरों की वापसी लगभग पक्की

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर