राजकोट के मैदान पर तीसरा टी20 जीतकर इंग्लैंड ने भारत को सीरीज जीतने से रोक दिया। बता दें कि मेहमानों ने सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन नाकाम बल्लेबाजी के चलते भारत टारगेट हासिल करने से 26 रन पीछे रह गया। मैच हारने के बावजूद भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में सूर्यकुमार एंड कंपनी चौथा मुकाबला जीतकर जीतने उतरेगी।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 31 जनवरी को खेला जाएगा। सीरीज में वापसी कर चुकी इंग्लैंड जीत के सिलसिले को पुणे में भी बरकरार रखते हुए सीरीज बराबर करना चाहेगी।
भारत की प्लेइंग XI में हो सकते हैं 3 फेरबदल
राजकोट में मिली हार के बाद पुणे में होने वाले चौथे टी20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए भारत की प्लेइंग में बड़े उलटफेर नजर आ सकते हैं। बता दें कि टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज रिंकू सिंह दोबारा मैदान पर दिख सकते हैं। बीसीसीआई के अनुसार उनको दो मैचों के लिए आराम दिया गया था। कोलकाता में पहले मैच के दौरान उनको पीठ में चित आई थी। अगर रिंकू सिंह फिट होते हैं, तो पुणे में उनकी वापसी लगभग तय है।
अब तक इस सीरीज में लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई का प्रदर्शन फीका रहा है। तीसरे टी20 में वह सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 11.5 रन प्रति ओवर की दर से 46 रन देकर एक विकेट लिया। इसके पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में उनको कोई विकेट नहीं मिला था। ऐसे में बिश्नोई की जगह इन्फॉर्म गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है। अर्शदीप को पिछले मैच में आराम दिया गया था।
इसके अलावा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर टीम प्रबंधन ऑलराउंडर शिवम दुबे को एक मौका दे सकता है। गौरतलब हो कि शिवम दुबे को नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टी20 दल में शामिल किया गया है। दुबे आखिरी बार जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में खेलते दिखे थे।
चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें:-
देखें वरुण चक्रवर्ती के 5 बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड, हैरान कर देंगे वापसी से पहले और बाद के आंकड़े
Varun Chakravarthy: 5 विकेट झटकने के बावजूद चक्रवर्ती ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले गेंदबाज