HomeIndia vs Englandदेखें वरुण चक्रवर्ती के 5 बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड, हैरान कर देंगे वापसी...

देखें वरुण चक्रवर्ती के 5 बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड, हैरान कर देंगे वापसी से पहले और बाद के आंकड़े

Varun Chakravarthy T20I Record: आंकड़ों के हिसाब से वरुण चक्रवर्ती का टी20 करियर हैरतअंगेज रहा है।

भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) पांच मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज में उनका कहर जारी है। इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों को वरुण की गेंद खेलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसी का नतीजा है कि वरुण चक्रवर्ती मौजूदा सीरीज में 10 विकेट के साथ टॉप के गेंदबाज बने हुए हैं। उनके आसपास भी कोई नहीं हैं।

वापसी के बाद से ही आग उगल रही वरुण चक्रवर्ती की गेंद

वरुण चक्रवर्ती ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू जुलाई 2021 में श्रीलंका के विरुद्ध कोलंबो में किया था। जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज में उनको महज दो विकेट हाथ लगे। इसके बाद उनको 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया। इस दौरान उन्होंने तीन मैच खेले और तीनों मैचों में बिना विकेट के खाली हाथ लौटे। खराब प्रदर्शन के बाद उनको ड्रॉप कर दिया गया।

- Advertisement -

करीब तीन साल बाद यानि साल 2024 में वरुण चक्रवर्ती को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुना गया। वो दिन है और आज का दिन है, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वापसी के बाद से चक्रवर्ती बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ कुल 10 टी20 मैचों में 10.96 की औसत से 27 विकेट ले चुके हैं। जिसमें दो पंजे भी शामिल हैं। जबकि वापसी के पहले उन्होंने 6 मुकाबलों में 66 की औसत से केवल 2 विकेट अपने नाम किए थे।

वापसी के बाद तीन सीरीज और तीनों में नंबर 1

2021 में ड्रॉप होने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 2024 में वापसी करते ही वरुण ने तीन मैचों में 5 विकेट लिए। वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर चार मैचों में 12 विकेट निकालकर एक बार फिर उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप किया। यही सिलसिला इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में भी जारी है, जहां तीन मैचों में 10 विकेट के साथ वरुण नंबर वन हैं।

टी20I में वरुण चक्रवर्ती के टॉप-5 बॉलिंग आंकड़े

5/17- vs साउथ अफ्रीका, 2024

5/24- vs इंग्लैंड, 2025

3/23- vs इंग्लैंड, 2025

3/25- vs साउथ अफ्रीका, 2024

3/31- vs बांग्लादेश, 2024

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर