इंग्लैंड ने भारत के सामने तीसरा टी20 और सीरीज जीतने के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा है। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। जिसके बाद इंग्लैंड ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया।
खराब शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड का तगड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही ओवर में करारा झटका दिया। उन्होंने फिलिप सॉल्ट को 5 रन के निजी स्कोर पर डगआउट वापस भेज दिया। 7 रन पर पहला विकेट खोने के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और 171/9 रन बोर्ड पर लगा दिए। बेन डकेट ने 51 रनों की पारी खेली। कप्तान जोस बटलर के बल्ले से 24 रन आए।
बटलर और डकेट के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी संघर्ष की स्थिति में आ गई। वरुण चक्रवर्ती किसी भी खिलाड़ी को जमने का मौका नहीं दिया। हालांकि लियाम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में 43 रन बनाकर इंग्लैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।
बेन डकेट ने लगाई 26 बॉल में फिफ्टी
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय गेंदबाजों गेंदबजों की लय बिगाड़ कर रख दी। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके टी20 करियर की यह दूसरी फिफ्टी है। अपनी इस पारी के दौरान डकेट ने लगातार पांच चौके लगाए। सबसे पहले उन्होंने हार्दिक पांड्या की लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके मारे। इसके बाद वॉशिंग्टन सुंदर की दो गेंदों को बाउंड्री की सैर कराई।
उनको अक्षर पटेल ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। आउट होने के पहले डकेट ने 28 गेंदों में 51 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले। यही नहीं बेन डकेट ने कप्तान जोस बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 45 बॉल में 76 रन की साझेदारी की। अक्षर ने बटलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और भारतीय टीम ने राहत की सांस ली।
वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट
एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकाले। उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट झटके। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका ये दूसरा फाइव विकेट हॉल है। चक्रवर्ती के अलावा हार्दिक पांड्या ने दो विकेट अपने नाम किए। जबकि रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया। बता दें कि सीरीज के तीन मैचों में लेग स्पिनर बिश्नोई को पहली सफलता हाथ लगी।