भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टी20 मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए टॉस एक बार टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जीता है। टॉस जीतकर उन्होंने इंग्लैंड के सामने पहले बल्लेबाजी की चुनौती रखी है।
बताते चलें कि मेहमान इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला मैच बन गया है। इस मैच को हारने पर वे सीरीज भी हार जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से लीड कर रहा है। ऐसे में उनको सीरीज अपनी झोली में डालने के लिए केवल एक जीत की दरकार है। अगर भारतीय टीम राजकोट में होने वाला ये मुकाबला भी जीत लेती है, तो वे सीरीज भी जीत लेंगे।
भारत की प्लेइंग XI में एक बदलाव
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। करीब 24 महीने बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने अपना आखिरी टी20आई मैच इंग्लैंड के विरुद्ध नवंबर 2022 में विश्व कप के दौरान खेला था। मोहम्मद शमी को अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग ग्यारह में शामिल किया गया है। इस मैच में अर्शदीप को आराम दिया गया है।
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जूरेल, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
जस की तस इंग्लैंड की प्लेइंग-11
इंग्लैंड ने मैच के एक दिन पहले यानि सोमवार को तीसरे टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब वे उसी टीम संयोजन के साथ खेलेंगे जो चेन्नई के मैदान पर नजर आई थी।
फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड