भारत और इंग्लैंड तीसरा टी20 (IND vs ENg 3rd T20I) मुकाबला खेलने के लिए राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में मंगलवार, 28 जनवरी को उतरेंगे। मेहमानों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा। सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड के सिर पर हार की तलवार लटक रही है। अगर वे राजकोट में होने वाला तीसरा टी20 भी हार जाते हैं, तब सीरीज भी उनके हाथ से फिसल जाएगी।
इसके विपरीत सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पूरे लय में है। पहले दोनों मुकाबले जीतने के बाद वे सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़े हैं। 2-0 की बढ़त लिए टीम इंडिया राजकोट में सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। तीसरे टी20 में जीत पक्की करने के लिहाज से कप्तान सूर्यकुमार प्लेइंग इलेवन में कुछ फेरबदल कर सकते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं 2 बदलाव
तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 में पहला बदलाव लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के रूप में हो सकता है। बिश्नोई दोनों मैचों में साधारण रहे हैं। दोनों मैचों में वह इकलौते गेंदबाज हैं, जिनको एक भी विकेट नहीं मिला। यकीनन बिश्नोई एक शानदार गेंदबाज हैं, उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया को ढेरों विकेट निकाल कर दिए हैं। लेकिन राजकोट में होने वाले तीसरे मुकाबले में वह बाहर बैठ सकते हैं।
ऐसे में रवि बिश्नोई की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग ग्यारह में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब हो कि पहले दोनों मैचों में शमी बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल की जगह पर ऑलराउंडर शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि दुबे को नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है।
तीसरे टी20 के लिए भारत के प्लेइंग XI
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती