सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज जबरदस्त अंदाज में किया है। शुरू के दोनों मैच जीतने के बाद भारत पांच टी20 मैचों की सीरज में 2-0 से आगे चल रहा है। याद दिला दें कि भारत ने कोलकाता में पहला मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद चेन्नई में भारतीय टीम ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 28 जनवरी को खेला जाएगा। जहां जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका होगा। अगर वे तीसरा मैच भी हार जाते हैं तो सीरीज भी गंवा देंगे। वहीं दूसरी तरफ भारत की नजरें राजकोट में जीत हासिल करते हुए सीरीज जीतने पर भी होगी।
राजकोट में शानदार है भारत का टी20I रिकॉर्ड
2013 से अब तक भारत ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) में पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। पांच में भारत ने चार मैचों में जीत हासिल की है। साल 2013 में यहां खेले गए सबसे पहले टी20I मुकाबले में भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी।
राजकोट में टीम इंडिया को केवल एक टी20 मैच में हार मिली है। ये हार न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2017 में आई थी। तब कीवी टीम ने भारत को 40 रनों से पराजित किया था। इस एक हार को छोड़ दें तो इस मैदान पर बाकी के चारों टी20I मुकाबले टीम इंडिया ने जीते।
भारतीय टीम राजकोट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। जी हां भारत ने इस मैदान पर पिछले तीनों टी20 इंटरनेशनल जीते हैं। आखिरी बार जनवरी 2023 में यहां भारत और श्रीलंका की भिड़ंत हुई थी। तब हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 91 रनों से धोया था। उसके पहले इस स्टेडियम में भारत ने 2019 में बांग्लादेश को 8 विकेट और फिर 2022 में साउथ अफ्रीका को 82 रनों से पस्त किया था।
ये भी पढ़ें:-
IND vs ENG: 2 मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें कौन है नंबर 1
IND vs ENG T20 2025: 2 मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट
आउट होने का नाम नहीं ले रहे तिलक वर्मा, बना डाला ऐसा टी20I रिकॉर्ड जिसका टूटना लगभग असंभव