HomeT20 World cupT20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम, भारत...

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम, भारत या पाकिस्तान कौन आगे?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत एक जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में होने वाली है। ये विश्व कप का नौवां सीजन होगा। टूर्नामेंट शुरू होने के पहले आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप के इन आठ सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीमें कौनसी हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के पास है। श्रीलंका 51 मैचों में से 31 मैच जीते हैं। इसके अलावा 19 मैच में उनको हार मिली। एक मैच टाई हुआ।

- Advertisement -

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान भारत से एक कदम आगे है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 47 मैचों में से 28 मैच में जीत मिली है। जबकि 18 मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में नाकाम रही। लिस्ट मे तीसरे पायदान पर भारत मौजूद है। 44 मैचों में से भारत ने 27 मुकाबलों में दर्ज की, तो वहीं 15 मैच में हार मिली। याद दिला दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के विश्व कप में एक मैच टाई हुआ था। इस मैच को भारत ने बॉल आउट के जरिए से जीता था।

T20 विश्व कप में सर्वाधिक मैच जीतने वाली चौथी टीम ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया को 40 मैचों में से 25 मैच में जीत और 15 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 44 में से 24 मैच जीतकर इंग्लैंड ने इस लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया। बाकी के 19 मैचों में इंग्लैंड को हार मिली तो वहीं एक मैच रद्द हुआ।

दक्षिण अफ्रीकी टीम सबसे छोटे फॉर्मेट वाले विश्व कप में 40 मैच खेल चुकी है। 24 मैच जीतकर वे लिस्ट में छठवें पायदान पर रहे। इसके अलावा 15 मैचों में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली सातवीं टीम न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड ने 42 में से 23 अपने नाम किए।

39 मैच खेलकर 19 मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम आठवें नंबर पर है। इसके बाद बांग्लादेश और नीदरलैंड का नंबर आता है। दोनों टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप में 9-9 मैच जीते हैं।

ICC T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत

स्थानटीममैचजीतेहारेटाईरद्द
1श्रीलंका51311910
2पाकिस्तान47281810
3भारत44271511
4ऑस्ट्रेलिया40251500
5इंग्लैंड44241901
6साउथ अफ्रीका40241501
7न्यूजीलैंड42231720
8वेस्टइंडीज39191811
9बांग्लादेश3892801
10नीदरलैंड2391301
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर